अमरावतीमुख्य समाचार

अब व्दारका जाने के लिए और एक ट्रेन

बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस का ओखा तक विस्तार

अमरावती/दि.5- छत्तीसगढ राज्य के बिलासपुर से गुजरात राज्य के हापा स्टेशन तक चलने वाली बिलासपुर-हापा साप्ताहिक एक्सप्रेस का विस्तार अब ओखा तक किया गया है. यह ट्रेन बडनेरा स्टेशन से जाने वाली रहने के कारण अमरावती-बडनेरा शहर समेत जिले के भक्तों को व्दारा तीर्थक्षेत्र जाने के लिए और एक ट्रेन मिली है.
रेलवे सूत्रों के मुताबिक 22939 और 22940 ओखा-बिलासपुर-ओखा साप्ताहिक ट्रेन का हापा स्टेशन से 176 किमी आगे ओखा तक विस्तार किया गया है. 22940 बिलासपुर-ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन हर सोमवार को बिलासपुर स्टेशन से 10.45 बजे रवाना होकर उसी दिन बडनेरा स्टेशन पर 8.45 बजे पहुंचेगी. यहां से रवाना होने के बाद यह ट्रेन दूसरे दिन यानी मंगलवार को शाम 6.50 बजे ओखा पहुंचेगी. हापा के आगे इस ट्रेन को जामनगर, खंभालिया, व्दारका स्टेशन पर स्टॉपेज रहेगा. 22939 ओखा-बिलासपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन हर शनिवार को ओखा स्टेशन से शाम 7.05 बजे रवाना होकर दूसरे दिन यानी रविवार को दोपहर 5.10 बजे बडनेरा स्टेशन पहुंचेगी और वहां से रवाना होने के बाद सोमवार को 3 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. रेलवे विस्तार का यह बदलाव जल्द किए जाने की जानकारी है.

Related Articles

Back to top button