महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब जयंत पाटील के घर पर लगेगा भाजपा का झंडा!

भाजपा नेता व विधायक पडलकर के बयान से सनसनी

सांगली/दि.22 शिवसेना में फूट होने के बाद अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में भी फूट पडने के संकेत दिखाई दे रहे है. वहीं अब भाजपा नेता व विधायक गोपीचंद पडलकर द्वारा दिये गये बयान के चलते जबर्दस्त राजनीतिक सनसनी व्याप्त है. विधायक पडलकर ने अपने बयान में सीधे और साफ तौर पर कहा कि, कुछ ही दिनों के भीतर राकांपा के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील के घर पर भाजपा का झंडा लहराता दिखाई देगा. जिसके चलते माना जा रहा है कि, भाजपा इस समय राकांपा में बडी सेंध लगाने की तैयारी कर रही है.
विधायक गोपीचंद पडलकर ने सांगली में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, आज भाजपा का झंडा राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यालय पर लग रहा है और एक दिन यहीं झेंडा राकांपा के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील के घर पर दिखाई देगा. उस समय राकांपा के 90 फीसद कार्यकर्ता भाजपा में जाने की बात कहेंगे. पडलकर द्वारा किये गये इस दावे से अच्छी-खासी खलबली व्याप्त है. वही दूसरी ओर विधायक पडलकर द्वारा दिये गये बयान पर राकांपा नेता रोहित पवार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, शिवसेना अपने आप में एक बडी पार्टी थी. जिस पर अलग-अलग पध्दति से दबाव डालते हुए पार्टी को तोडा गया. इसके बाद भाजपा के अगले निशाने पर राकांपा रह सकती है, ऐसा मैंने पहले ही कहा था.

Related Articles

Back to top button