अमरावतीमुख्य समाचार

अब मार्ग बदलकर हो रही उंट की तस्करी

कारंजा से मंगरुलपीर होते हुए कत्ल के लिए ले जा रहे तेलंगना

  •  कल अमरावती-हैदराबाद मार्ग पर देखी गई उंट की झूंड

अमरावती/प्रतिनिधि दि.15 – उंट की तस्करी करने वाला गिरोह अब फिर से सक्रीय हुआ है, अब पुसद मार्ग से तेलंगना राज्य में कत्ल के लिये उंट ले लाया जाने का संदेह व्यक्त हो रहा है. मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महु से 6 उंटो की एक झूड लेकर योगेश हुकुमचंद प्रजापति (महु निवासी) और भिमराव बुध्दु राठोड (मुखेड, नांदेड) यह दोनों कल रविवार 14 मार्च को दोपहर 12.15 बजे के दौरान अमरावती-हैदराबाद इस फोरलेन महामार्ग से कारंजा से मंगरुलपीर मार्ग से जाते हुए पाये गए. इस बाबत संबंधितोें को पूछने पर उन्होंने टालमटोल के जवाब दिये.
इस बारे में उन्हें उंट कहा से लाये और कहा लेकर जा रहे है, इस बारे में पूछा तो मध्यप्रदेश के महु से लाये और वाशिम जिले के अनसिंग में ले जा रहे है, ऐसा उन्होंने बताया. योगेश प्रजापति का कहना था कि उन्होंने एक उंट 25 से 30 हजार में खरीदी किया है. किंतु उस बाबत दोनों के पास कोई भी ठोस सबूत नहीं मिले. अनसिंग में यह उंट किसकों देंगे, इस प्रश्न पर उन्होंने भेडपाल व छोटे बच्चों को खेलने के लिए अनेक व्यवसायी इसे खरीदने के लिए इच्छूक रहने की बात कही. किंतु जवाब देते समय संबंधित दोनों भी काफी घबराये हुए थे. पुलिस प्रशासन ने इस मामले में विस्तृत जांच कर उंट की तस्करी पर नियंत्रण पाना चाहिए, इस तरह की मांग हो रही है.

 

Related Articles

Back to top button