-
कुल संक्रमितों का आंकडा हुआ 16 हजार 363
अमरावती प्रतिनिधि/दि.2 – जिले में सोमवार 2 नवंबर को कोरोना संक्रमण के पांव उखडते दिखाई दिये. विगत कुछ समय से दहाई अंकों तक सीमित रह जानेवाली नये कोरोना संक्रमितों की संख्या में सोमवार को काफी कमी देखी गई, जब सोमवार को केवल 14 लोगोें की रिपोर्ट ही पॉजीटिव आने की जानकारी सामने आयी. विगत जुन-जुलाई माह से रफ्तार पकडने के बाद पहली बार नये संक्रमितों की संख्या इतनी कम देखी गयी है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, अक्तूबर माह के प्रारंभ से ही कोरोना संक्रमितों की संख्या घटनी शुरू हुई और नवंबर माह के पहले कामकाजी दिवस पर जो जानकारी सामने आयी, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि, अब तक लोगों की सांसे फुलानेवाले कोरोना संक्रमण की अब खुद सांसे फुलने लगी है और पांव उखडने लगे है.
जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट में 9 और रैपीड एंटीजन टेस्ट में 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. जिनमें 3 अल्पवयीन बच्चोें सहित 6 पुरूषों व 5 महिलाओं का समावेश रहा. इनमें अमरावती शहर के 8 व ग्रामीण इलाकों के 6 लोगों का समावेश रहा. सोमवार को 57 कोरोना संक्रमितों को कोविड मुक्त हो जाने के चलते कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज मिला. जिले में अब तक 15 हजार 414 लोग कोविडमुक्त हो चुके है. साथ ही इस समय 257 एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं मनपा क्षेत्र में 168 व ग्रामीण क्षेत्र में 160 एसिम्टोमैटिक मरीजों को होम आयसोलेशन के तहत रखा गया है. यह लगातार तीसरा दिन रहा जब अमरावती में कोरोना संक्रमण के चलते किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. हालांकि अब तक कुल 364 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के दौरान दम तोड चुके है. वहीं जिले के लिहाज से राहतवाली खबर यह भी है कि, अब डबलिंग रेट 233.7 पर जा पहुंचा है, यानी पहले जहां संक्रमितों की संख्या दोगुनी होने में 151 दिन लगना संभावित था, वहीं अब संक्रमण की रफ्तार धिमी पडने के चलते संक्रमितों की संख्या अनुमानित तौर पर 234 दिनों में दोगुनी होगी.