अमरावतीमुख्य समाचार

जोननिहाय सफाई ठेके पर अब 15 को सुनवाई

11 ठेकेदारों का कहना कि करार के मुताबिक हो अमल

अमरावती/दि.13- मनपा के जोननिहाय ठेके का विरोध करते हुए विभिन्न प्रभागों को ग्यारह ठेकेदारों ने स्थानीय जिला अदालत में न्याय की गुहार लगाते हुए चार वर्ष पूर्व हुए करार के मुताबिक एक वर्ष और उनका ठेका नियमित रखने की मांग कर अदालत से जोननिहाय ठेके पर स्थगनादेश का अनुरोध किया है. अब इस प्रकरण में गुरुवार 15 जून को सुनवाई होने वाली है.
उल्लेखनीय है कि चार वर्ष पूर्व मनपा क्षेत्र के विभिन्न प्रभागों की साफ सफाई का ठेका जिन ठेकेदारों को दिया गया, उनसे मनपा ने तीन वर्ष के बाद एक-एक वर्ष यानि पांच वर्ष का ठेका नियम के मुताबिक सफाई होने पर देना निश्चित किया था, इसके मुताबिक ठेकेदार और मनपा के बीच करार भी हुआ था.लेकिन वर्ष 2021-22 और 2022-23 में मनपा द्वारा विभिन्न प्रभागों के किए गए सर्वेक्षण में सफाई का अभाव दिखाई देने से संबंधित ठेकेदारों पर जुर्माना लगाकर उनके सफाई के बिल में से इस जुर्माने की रकम की कटौती की थी. मनपा की तरफ से इसी मुद्दे को लेकर अदालत में एड. अशोक जैन ने दलील दी. वहीं ठेकेदारों की तरफ से एड. ब्रिजेश तिवारी,एड.विश्वास काले व एड.गुप्ता का कहना था कि प्रभाग के सफाई ठेकेदारों की साफ सफाई के मामले में कोई गलती नहीं है. उन्होेंने नियमित काम किया है और अभी भी मनपा की तरफ उनका बकाया है. ठेकेदारों के साथ किए गए करार के मुताबिक उन्हें एक वर्ष और सफाई का ठेका मिलना चाहिए.इस कारण जोननिहाय ठेके पर स्थगनादेश दिया जाए. हालांकि मनपा ने जोननिहाय ठेके की टेक्निकल व फायनांशियल बीड की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है. लेकिन वर्क ऑर्डर देना बाकी है. जब तक स्थानीय जिला अदालत में ठेकेदारों की याचिका पर सुनवाई पूर्ण नहीं हो जाती, तब तक जोननिहाय ठेकेदारों को यह वर्क ऑर्डर देना रोक दिया गया है. अब 15 जून को होने वाली सुनवाई पर सभी का ध्यान केंद्रित है.

Related Articles

Back to top button