अमरावतीमुख्य समाचार
अब देशी शराब की भी होगी होम डिलीवरी

-
वाईन शॉप व देशी शराब की दूकानों को मिली अनुमति
-
सुबह 7 से 11 बजे तक चार घंटे दे सकेंगे पार्सल सुविधा
-
बीयरबार के जरिये सुबह 7 से शाम 6 बजे मिलेंगे पार्सल
अमरावती/प्रतिनिधि दि.28 – जारी संचारबंदी काल के दौरान जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोडकर शेष सभी दुकान, सेवा व आस्थापना पुरी तरह से बंद है. ऐसे में शराब पीने के शौकीन लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड रहा है. इस बात के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा बीते दिनों बीयरबार से एमआरपी रेट पर विदेशी शराब व बीयर की पार्सल सेवा उपलब्ध कराने की अनुमति दी गई थी. वहीं अब वाईनशॉप व देशी शराब की चिल्लर बिक्री दुकानों से भी देशी व विदेशी शराब की होम डिलीवरी पार्सल सेवा उपलब्ध कराने को अनुमति दी गई है.
इसके तहत अब सभी वाईन शॉप व देशी शराब दुकानदारों द्वारा रोजाना सुबह 7 से 11 बजे तक चार घंटे के दौरान अपने ग्राहकों को घर पहुंच पार्सल सेवा उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं बीयरबार व परमिट रूम के जरिये सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक शराब की होम डिलीवरी दी जायेगी.