अब अवैध धंधेवालों की सीपी के सामने पेशी
सभी थानेदारों को अपने अपने थाना क्षेत्र के अवैध व्यवसायियों को पेश करने के निर्देश
अमरावती/प्रतिनिधि दि.31 – आने वाले दिन यह त्यौहार और उत्सवों के दिन हैं. सितंबर में गणेशोत्सव, उसके बाद नवरात्रि महोत्सव के साथ ही दशहरा व दीपावली के बाद मनपा के चुनाव की सरगर्मियां तेज होगी. आने वाले इन दिनों में शहर की शांती व सुव्यवस्था व और अधिक मजबूत करना व अवैध धंधेवालों पर कडा अंकुश रखने के लिए पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने अब शहर में वरली मटका व शराब के अवैध व्यवसाय में जुटे लोगों को अपने समक्ष पेश करने के निर्देश दिये है. पुलिस आयुक्त के इस निर्देश से शहर में चोरी छिपे अवैध व्यवसाय करने वालों के पैरों तले से जमीन खिसकती नजर आ रही है. अवैध व्यवसायियों की यह पेशी आज मंगलवार से शुरु हो चुकी है. विशेष बात यह है कि पुलिस आयुक्त ने अपने कार्यक्षेत्र में आने वाले सभी थानेदारों को अपने अपने थाना क्षेत्र में सक्रीय अवैध व्यवसायियों को उनके समक्ष पेश करने के निर्देश दिये.
उल्लेखनीय है कि पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने अमरावती शहर पुलिस आयुक्त पद का कार्यभार संभालने के बाद अमरावती शहर में चोरी छिपे वरली मटका और शराब के अवैध धंधे चलाने वाले तथा आलिशान फोरवीलर वाहन में शराब की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई के लिए स्पेशल स्क्वाड गठित किया है. इस स्क्वाड ने अब तक शहर के अधिकांश थाना क्षेत्र में छापामार मुहिम चलाई है. विशेष यह कि कोरोना महामारी के चलते घोषित लॉकडाउन के दौरान पुलिस आयुक्तालय में शराब की दुकानें और बियर बार जब बंद थे. उस दौरान शहर में बडी मात्रा में शराब की अवैध बिक्री और तस्करी होती थी. उस दौरान पुलिस आयुक्त के इस विशेष स्क्वाड ने अहम भूमिका निभाते हुए बडी मात्रा में शराब पकडी थी. इसी बीच नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों होटल में अवैध रुप से बेची जाने वाली शराब के चलते दो अपराधिक तत्व के होटल मालिक के साथ हुए विवाद में बीच बचाव करने वाले एक युवक की निर्मम हत्या की गई थी. इसी दौरान शहर में अपराधिक गतिविधियां तेज होने के कारण अब पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने अवैध रुप से चल रहे वरली मटका व शराब के अड्डे चलाने वाले व्यवसायियों पर अपना शिकंजा कसने के उद्देश्य से शहर के सभी थानेदारों को अपने अपने थाना क्षेत्र में अवैध धंधे चलाने वालों को उनके समक्ष पेश करने के निर्देश दिये है. आज पहले ही दिन बडी मात्रा में ऐसे अवैध व्यवसायियों की पेशी पुलिस आयुक्त के सामने हुई.