अमरावतीमुख्य समाचार

अब सरकारी कोविड अस्पताल और आयसोलेशन केंद्र में होगा ध्यान, मनोरंजन व संगीत केंद्र

इलाज के दौरान मरीजों का मनोबल उंचा रखने स्वास्थ्य महकमे का निर्णय

  • मेडिकल स्टॉफ व मरीजों के बीच बनेगा अपनत्ववाला माहौल

  • सीएस डॉ. श्यामसुंदर निकम ने दी जानकारी

अमरावती/दि.१३- जिला कोविड अस्पताल के अलावा आयसोलेशन केंद्रों में मरीजों का मानसिक स्वास्थ्य बरकरार रखने के लिए ध्यान, संगीत, मनोरंजन के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी सीएस डॉ. श्यामसुंदर निकम ने दी है.
सीएस डॉ. निकम ने बताया कि इलाज के दौरान मरीजों का मनोबल उंचा रखना जरूरी होता है. ध्यान, संगीत, खेल आदि उपक्रमों से तनाव को दूर रखा जा सकता है. इसीलिए शुरूआत से ही अस्पताल, आयसोलेशन केंद्र में ऐसे अनेकों उपक्रम चलाए जाते है. लिहाजा यह उपक्रम चलाने के निर्देश पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दिए थे. जिसके चलते यह उपक्रम शुरू किया जा रहा है.

Back to top button