अब साल में दो बार होगी नेट की परीक्षा
नई दिल्ली./ दि.30- अगले वर्ष जून माह में होने वाली नेट की परीक्षा की तारीखें घोषित हो गई है. जिसके मुताबिक 13 जून 2023 से यह परीक्षा शुरु होगी. वहीं दिसंबर 2022 में होने वाली परीक्षा के लिए भी पंजीयन प्रक्रिया शुरु हो गई है और अगले वर्ष में होने वाली दिसंबर 2022 की परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी यूजीसी अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए यूजीसी के चेअरमैन ने बताया कि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जरिये अब यूजीसी की नेट परीक्षा साल में दो बार ली जाएगी. जो जून व दिसंबर माह में होगी. इसके तहत इस वर्ष दिसंबर 2022 में होेेने वाली नेट परीक्षा अगले वर्ष 21 फरवरी से 23 मार्च 2023 के दरमियान होगी. जिसकी पंजीयन प्रक्रिया शुुरु हो गई है और यह प्रक्रिया 27 जनवरी तक चलेगी. वहीं 13 से 22 जून के दौरान भी नेट परीक्षा ली जाएगी.