अमरावतीमुख्य समाचार

अब अप्पर वर्धा बांध के केवल तीन दरवाजे ही खुले

चार दिनों के दौरान ७७.९७ दलघमी पानी नदी में छोडा गया

  • जलस्तर कम होते ही ८ दरवाजे बंद किये गये

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – विगत शनिवार को ९५ फीसदी जलसंग्रहण हो जाने के चलते जिले के सबसे बडे बांध अप्पर वर्धा के कुल ११ दरवाजों को खोलकर यहां से जलनिकासी शुरू की गई थी और गत रोज ६ दरवाजों को बंद करते हुए केवल ५ दरवाजों से पानी छोडा जा रहा था. पश्चात अब और दो दरवाजों को बंद कर दिया गया है तथा केवल तीन दरवाजों से ही जलनिकासी शुरू है. विगत चार दिनों के दौरान अप्पर वर्धा बांध से वर्धा नदी के जलपात्र में ७७.९७ दलघमी पानी छोडा जा चुका है. बता दें कि, इस बात के जल आवक क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है. जिसके चलते बांध के जलसंग्रहण क्षेत्र में पानी की आवक लगातार जारी है और बांध का जलस्तर लगातार बढता जा रहा था. इस बांध में ९५ फीसदी जलसंग्रहण होते ही प्रकल्प अधिकारियों ने विगत शुक्रवार को जलनिकासी शुरू करने का निर्णय लेते हुए पहले यहां के एक दरवाजे को खोलकर जलविसर्ग शुरू किया और महज बारह घंटे के भीतर इस बांध के दस अन्य दरवाजों को खोल दिया गया. कुल १३ में से ११ दरवाजों को खोलकर जलनिकासी शुरू किये जाते ही बांध का जलस्तर घटना शुरू हुआ. जिसके बाद रविवार को ११ में से पांच दरवाजों को बंद कर दिया गया और सोमवार की सुबह अन्य २ दरवाजों को भी बंद कर दिया गया. इस समय यहां के तीन दरवाजों को १० सेंटीमीटर खुला रखा गया है. जिनमें से प्रति सेकंड ४८ घनमीटर पानी की निकासी हो रही है. इस समय इस बांध में ३४२.१२ मीटर का जलस्तर है और बांध में ५२९.६७ दलघमी यानी ९३.९० प्रतिशत जलसंग्रह हो चुका है. साथ ही इस बांध में सातपुडा के पहाडी क्षेत्र से लगातार पानी की आवक हो रही है. ऐसे में यदि जलसंग्रहण एक बार फिर ९५ प्रतिशत के आसपास पहुंचता है, तो यहां पर दुबारा कुछ और दरवाजे खोलकर जलनिकासी की जा सकती है, ऐसी जानकारी प्रकल्प अधिकारियों द्वारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button