महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब अकोला व चंद्रपुर में भी होंगे आरटीओ कार्यालय

राज्य के 9 उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालयों का बढाया गया दर्जा

मुंबई/दि.23 – परिवहन विभाग अंतर्गत आने वाले राज्य के 9 उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालयों का दर्जा बढाकर उन्हें प्रादेशिक परिवहन कार्यालय यानि आरटीओ में रुपांतरीत करने का निर्णय सरकार द्बारा लिया गया है. जिसमें विदर्भ क्षेत्र के अकोला व चंद्रपुर स्थित उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालयों का भी समावेश है. विशेष उल्लेखनीय है कि, संबंधित कार्यालयों के उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारियों को ही कार्यालय प्रमुख के तौर पर घोषित किया गया है. ऐसे में इस घोषणा को सभी 9 उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारियों का प्रमोशन भी माना जा रहा है.
बता दें कि, राज्य के अकोला व चंद्रपुर सहित पिंपरी चिंचवड, जलगांव, सोलापुर, अहमदनगर, वसई (जि. पालघर), बोरीवली (जि. मुंबई) व सातारा के उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालयों के दर्जे में वृद्धि करते हुए इन सभी कार्यालयों को प्रादेशिक परिवहन कार्यालयों में रुपांतरीत करने का निर्णय आज शुक्रवार को ही राज्य सरकार द्बारा मान्य किया गया.
बता दें कि, अकोला आरटीओ कार्यालय के अधीन अब बुलढाणा व वाशिम के उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालय होंगे. वहीं अमरावती आरटीओ के अंतर्गत अब अमरावती जिले सहित यवतमाल का उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालय रहेगा.

Related Articles

Back to top button