अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे(UDDHAV THACKREY) के बाद अब राकांपा अध्यक्ष शरद पवार(SHARAD PAWAR) को भी धमकीभरा फोन आया है और यह फोन भारत से बाहर किसी अन्य स्थान से किये जाने की जानकारी है. बता दें कि, विगत दिनों सीएम उध्दव ठाकरे के निजी निवास ‘मातोश्री‘ तथा सरकारी आवास ‘वर्षा‘ बंगले पर धमकीभरा फोन आया था. वहीं अब राकांपा सुप्रीमो शरद पवार के निवास ‘सिल्वर ओक‘ पर भी धमकीभरा फोन आया है. इसके साथ ही राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख को अभिनेत्री कंगना राणौतवाले मामले में उनके द्वारा दिये गये बयान को लेकर धमकीभरे फोन आ रहे है. राज्य की महाविकास आघाडी सरकार में शामिल अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों को एक के बाद एक आ रहे इन धमकीभरे फोनवाले मामलों की मुंबई पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.