महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब सभी चुनाव में शिंदे गट से युति

बावनकुले का पुनरुच्चार

धुले ./दि.12- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इस बात का पुनरुच्चार किया कि, अब सभी चुनाव में उनकी पार्टी शिवसेना के एकनाथ शिंदे गट के साथ तालमेल करेंगी. सीटों का बंटवारा होगा. एक-दूसरे को सहायता की जाएगी. सभी जगह पर पूर्ण ताकत से विजयश्री हासिल करने का दावा भी भाजपा नेता ने किया. वे प्रदेशाध्यक्ष बनने उपरान्त पहली बार धुले पधारे थे. यह उनके दौरे का 13वां जिला हैं.
* होटल में किया मीडिया से संवाद
बावनकुले का सांसद डॉ. सुभाष भामरे, विधायक सर्वश्री अमरीश पटेल, जयकुमार रावल, महापौर प्रदीप करपे, जिला परिषद अध्यक्ष डॉ. तुषार रंधे, जिला बैंक अध्यक्ष राजवर्धन कदम बांडे, राज्य उपाध्यक्ष बबन चौधरी, जिला अध्यक्ष नारायण पाटील, शहर अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, विक्रांत पाटील, माधुरी बाफना, शिवाजी दहीते, राम भदाने आदि ने स्वागत किया. उन्होंने एक होटल में पत्रकारों से बीतचीत की. उन्होंने कहा कि, संगठनात्मक कार्यक्रम बनाया जा रहा हैं. पार्टी का विस्तार करना हैं. उसमें क्या नया किया जा सकता हैं, इस पर विचार विनिमय हो रहा हैं. केंद्र और राज्य शासन की योजना सभी तक पहुंचाई जाएगी. शिंदे गट के साथ भाजपा ने युति की हैं. यह आगामी सभी चुनाव में कायम रहेगी. सीटों का बंटवारा होगा और पूरी ताकत से चुनाव जीतेंगे. उन्होंने मविआ के पदाधिकारियों पर सत्ता गंवाने की बौखलाहट में कुछ भी आरोप लगाने की बात कहीं.

Related Articles

Back to top button