* पार्टी कार्यालयों को भी कब्जे में लेने की तैयारी
मुंबई/दि.18 – निर्वाचन आयोग ने पार्टी के नाम और चुनावी चिन्ह से संबंधित लडाई जीत लेने के बाद अब शिंदे गुट द्बारा उद्धव ठाकरे गुट को और भी अधिक जमकर घेरने के प्रयास शुरु कर दिए गए है. चूंकि अब शिंदे गुट को असली शिवसेना के तौर पर मान्यता मिल चुकी है और आगामी बजट सत्र के दौरान ठाकरे गुट समर्थक विधायक भी तकनीकी रुप से शिवसेना का ही हिस्सा माने जाएंगे. ऐसे में शिंदे गुट के प्रतोद भरत गोगावले द्बारा जारी किए जाने वाले व्हिप का पालन ठाकरे गुट के साथ रहने वाले सेना विधायकों को भी करना पडेगा. अन्यथा उनका विधायक पद खतरे में आ जाएंगा. इसके साथ ही अब मुंबई मनपा व विधान भवन में उद्धव ठाकरे गुट के कब्जे में रहने वाले कार्यालयों के साथ ही शिवसेना के पार्टी कार्यालयों को भी अपने कब्जे में लेने की कोशिशे शिंदे गुट द्बारा तेज कर दी जाएगी.