अमरावतीमुख्य समाचार

अब ‘अमरावती पैटर्न’ पर रत्नागिरी व कणकवली में भी अमल

  •  सडकों पर बिना वजह घूमनेवालों की हो रही कोविड टेस्ट

  •  मोबाईल वैन में लिये जा रहे थ्रोट स्वैब सैम्पल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.17 – इससे पहले लॉकडाउन व संचारबंदी काल के दौरान सडकों पर बिना वजह घूमनेवाले लोगों पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग करते हुए लाठियां भांजी जाती थी. किंतु अब अमरावती मनपा व पुलिस महकमे के संयुक्त पथक ने एक बेहद शानदार तरीका खोज निकाला है. जिसके तहत संचारबंदी काल के दौरान सडकों पर बिना वजह और बिना मास्क पहने घुमनेवाले लोगों पर कार्रवाई करने की बजाय उनकी कोविड टेस्ट की जा रही है. इस हेतु अमरावती शहर में चार मोबाईल वैन को अलग-अलग चौक-चौराहों पर खडा किया जाता है और इस वैन में तैनात स्वास्थ्य पथक द्वारा सडकों पर घुमनेवाले लोगों के थ्रोट स्वैब सैम्पल लिये जाते है. गत रोज अमरावती मनपा क्षेत्र में शुरू किये गये इस अनूठे अभियान की समूचे राज्य में जबर्दस्त चर्चा रही और अब रत्नागिरी व कणकवली में भी ‘अमरावती पैटर्न’ को अमल में लाया जा रहा है. जहां पर बिना वजह घरों से बाहर निकलकर घुमनेवाले लोगोें की आरटीपीसीआर व रैपीड एंटीजन टेस्ट की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक कल पहले ही दिन अमरावती मनपा क्षेत्र में चार अलग-अलग स्थानों पर चलाये गये इस अभियान के तहत 100 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. जिन लोगों में कोरोना के सौम्य लक्षण दिखाई दिये. उन्हें पहले कोरोंटाईन सेंटर भेजा गया. पश्चात हाथ पर मूहर लगाते हुए होम आयसोलेशन में रहने हेतु घर भेजा गया. इसके अलावा अगले एक-दो दिन में जिन लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयेगी, उन्हें कोविड अस्पताल में भरती कराया जायेगा. अमरावती मनपा क्षेत्र में चल रही इस कार्रवाई से जहां एक ओर शहर में कोविड टेस्ट का प्रमाण बढा है, वहीं दूसरी ओर नागरिकों में इस कार्रवाई को लेकर काफी हद तक भय व दहशत का माहौल देखा जा रहा है और लोगबाग अब बिना वजह शहर की सडकोें पर घूमना टाल रहे है. ठीक इसी तरह की कार्रवाई अब रत्नागिरी व कणकवली में भी की जा रही है.

Related Articles

Back to top button