अमरावतीमुख्य समाचार
अब एरिया में ज्यादा देर बत्ती नहीं जानी चाहिए
शेखावत की इंजीनियर खानंदे को चेतावनी

* वडाली निवासियों के साथ धमके विद्युत भवन
अमरावती/दि.3- शहर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत ने आज वडाली क्षेत्र के निवासियों सहित विद्युत भवन पहुंच अधीक्षक अभियंता दि.वी. खानंदे से क्षेत्र में 3-4 माह से हो रही बिजली की लुकाछिपी को लेकर साधक-बाधक चर्चा की. गत दिनों तो एक बार लगातार 36 घंटे बत्ती गुल होने का आरोप शेखावत ने किया और कह दिया कि, अमरावती शहर में रह रहे या, जंगल में.
इस समय शेखावत के साथ मिर्झा अफसर बेग, शोभा रविंद्र शिंदे, अविनाश भडांगे, नईम उर रेहमान, नीलेश सुरेशराव गुहे, शेख खलील, फिरोज शाह, विजय आठवले, प्रशांत मोखडे, सचिन निकम, ए.आर. खान, शेख रमिज, मुद्दस्सर शेख, रमिज कलीम शाह, गुड्डू चौधरी, संजय मोरे, चंदा मकेश्वर, रोशनी महंत, फईमोद्दिन, छाया मेश्राम, माया खोब्रागडे, रत्ना भोंगडे, सुजाता इंदुरकर आदि मौजूद थे.