अमरावतीमुख्य समाचार

अब नांदगांव टोल नाके के खिलाफ होगी आर-पार की लडाई

टोल मुक्त कृति समिती का पत्रकार परिषद में ऐलान

अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ – अमरावती-नागपुर राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर अमरावती से तलेगांव के बीच बनाये गये फोर लेन हाईवे के लिए टोल वसूली हेतु नांदगांव पेठ के पास टोल नाका बनाया गया है. जिसके जरिये मोर्शी-वरूड राज्यमार्ग से आना-जाना करनेवाले वाहनोें से भी अवैध टोल वसूली विगत अनेक वर्षों से की जा रही है. जिसे बंद कराने हेतु विगत लंबे समय से लगातार संघर्ष किया जा रहा है. साथ ही छह वर्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी द्वारा भी इस टोल नाके को बंद करने के संदर्भ में आश्वासन दिया गया था. जिसकी अब तक पूर्ति नहीं हुई है. ऐसे में अब इस टोल नाके से मुक्ति पाने हेतु आरपार की लडाई लडी जायेगी. इस आशय की घोषणा टोल मुक्ति कृति समिती द्वारा की गई है.
यहां बुलायी गयी पत्रकार परिषद में उपरोक्त घोषणा करते हुए कृति समिती द्वारा बताया गया कि, मोर्शी-वरूड की ओर आना-जाना करनेवाले वाहनों द्वारा मात्र 6 किलोमीटर तक इस महामार्ग का प्रयोग किया जाता है. लेकिन उन्हेें 60 किलोमीटर की लंबाईवाले रास्ते का टोल शुल्क अदा करना पडता है. इसी तरह अमरावती पुलिस आयुक्तालय के कार्यक्षेत्र में नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन के तहत अर्जून नगर, रहाटगांव, आरोग्य कालोनी व स्वामी समर्थ कालोनी परिसर सहित बीजीलैण्ड, सिटीलैण्ड व ड्रिम्जलैण्ड से व्यापारी
जैसे व्यापारी व्यापारिक संकुलों का समावेश होता है. इन सभी क्षेत्रों के लोगों को यदि किसी काम से नांदगांव पेठ पुलिस थाने जाना पडता है, तो उन्हेें भी 150 रूपये का टोल शुल्क अदा करना पडता है. इसी तरह अमरावती से मोर्शी के बीच स्थित सभी गांवों के ग्रामीण नागरिकों व किसानों के लिए अमरावती शहर की बाजारपेठ नजदिक रहने की वजह से उनका अमरावती शहर में हमेशा आना-जाना रहता है. किंतु उन्हें भी नाहक ही टोल शुल्क अदा करना पडता है. इस संदर्भ में अमरावती, नांदगांव, मोर्शी तथा वरूड परिसर के नागरिकों द्वारा अनेकों बार आवाज उठायी गयी है. लेकिन इसे अनसूना किया गया है. ऐसे में अब इस टोल नाके के खिलाफ नागरिकों द्वारा आरपार की लडाई लडने का निश्चय किया गया है.
इस पत्रकार परिषद में कृति समिती के विजय ठाकरे, नितीन मोहोड, प्रदीप बाजड, संजय पांडव, एड. आशिष टाकोडे, विशाल तिजारे, निलेश रोडे, निलेश गनथडे, भूषण साबले, भालचंद्र बहुरूपी, योगेश पोहोकार, अब्दूल नईम, अजीज पठाण, जीतेंद्र बुरंगे, मनीष चौधरी, डॉ. रवि यावलकर, प्रशांत पाटिल सचिन आखरे, नितीन लुंगे, शिवा कपिले, तालीब खान, कल्पेश अमृते, शेर खान, श्रीकांत गेडाम, प्रमोद देशमुख, अश्विन वाठ, जयंत कोहले, धनंजय बोकडे, चंद्रशेखर जैन व सीमा वानखडे आदि उपस्थित थे.

  • जयस्तंभ चौक पर हुआ धरना प्रदर्शन

इस पत्रकार परिषद से पहले गुरूवार 7 जनवरी की सुबह 11 से अपरान्ह 2 बजे तक जयस्तंभ चौक स्थित गांधी पुतले के समक्ष कृति समिती द्वारा नांदगांव पेठ टोल नाके को बंद करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. इस समय किसान आजादी आंदोलन, म. रा. सरपंच संगठन, भारत कृषक समाज, मराठा सेवा संघ, कृषि पदवीधर संगठन, शालेय विद्यार्थी वाहतुक संघ, संघर्ष संगठन, माउली चालक-वाहक संगठन, ट्रान्सपोर्ट यूनियन, शहर ऑटो यूनियन, शिवाजी बहु. संस्था (मोर्शी), जयदेव संस्था (मोर्शी), न्यू जनरेशन केयर संगठन (मोर्शी), व्यापारी संगठन (मोर्शी/वरूड) तथा भगतसिंह वीरसेना के पदाधिकारी व सदस्यों सहित अमरावती, मोर्शी व वरूड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button