अमरावतीमुख्य समाचार

अब शहर में उपलब्ध होगी देश की सर्वोत्तम चाय

‘अमृत चहा’ का सोमवार को होगा शुभारंभ

अमरावती/प्रतिनिधि/दि.२१ – समूचे देश में अपने अनूठे स्वाद व सुगंध के लिए विख्यात एवं देश की सर्वोत्तम चाय का दर्जा रखनेवाली ‘अमृत चहा’ की फ्रेंचाईसी आगामी सोमवार 23 नवंबर को अमरावती में खुलने जा रही है. ‘अमृत चहा’ का प्रतिष्ठान शाम चौक स्थित संत कंवरराम मार्केट में खुलने जा रहा है, जिसका शुभारंभ 23 नवंबर की शाम 6 बजे पूरे विधि-विधान के साथ होगा.
इस प्रतिष्ठान में अमृत चाय, लो शुगर अमृत चाय, अमृत लेमन टी, अमृत कॉफी, अमृत स्नो कॉफी, अमृत नट शेक, अमृत नट क्वॉच, अमृत नरियल पानी ग्राहकों की सेवा में उपलब्ध कराये जायेंगे. ‘अमृत चहा’ द्वारा प्रस्तुत किये जानेवाले सभी पेय पदार्थों में शरीर हेतु आवश्यक पौष्टिक पदार्थों के समावेश को लेकर विशेष तौर पर ध्यान देने के साथ ही हाईजीन यानी साफ-सफाई को पहली प्राथमिकता दी जायेगी. इसके साथ ही यहां पर आनेवाला हर व्यक्ति बेहद खुशनुमा माहौल में अपने परिवार व यार-दोस्तों के साथ गप्पे लडाते हुए चाय पीने का आनंद ले. साथ ही यहां बैठकर चाय पीते-पीते अपने सुनहरे भविष्य की योजना बना सके. इस बात की ओर विशेष ध्यान दिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button