महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब मुस्लिम आरक्षण की मांग पकडने लगी जोर

उलेमा बोर्ड के प्रतिनिधियों ने की शरद पवार से भेंट

मुंबई दि.6 – राज्य में विगत 2 माह से मराठा आरक्षण हेतु किया जा रहा आंदोलन जमकर तपा रहा. इसके चलते अब राज्य सरकार ने मराठा समाज को आरक्षण देने हेतु तैयारी करनी शुरु कर दी गई है. जिसके तहत मराठवाडा में मराठा समाज के लोगों को कुणबी प्रमाणपत्रों का वितरण किया जा रहा है. ऐसे में अब राज्य में रहने वाले अन्य समाजों से भी आरक्षण की मांग उठनी शुरु हो गई है. इसी के तहत मुस्लिम आरक्षण के लिए उलेमा बोर्ड के पदाधिकारियों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात करते हुए उन्हें अपनी मांगों का निवेदन सौंपा. जिसमें कहा गया कि, मुस्लिम समाज को 5 फीसद आरक्षण देने का निर्णय कोर्ट द्वारा दिया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार द्वारा उस फैसले पर अमल नहीं किया जा रहा. अत: राकांपा प्रमुख शरद पवार द्वारा इस मामले में हस्तक्षेप किया जाए और मुस्लिम समुदाय को शिक्षा में 5 फीसद आरक्षण दिलाया जाए.

Related Articles

Back to top button