अमरावतीमुख्य समाचार

अब चिखलदरा का विकास पकडेगा गति

जिलाधीश नवाल ने किया दो दिवसीय दौरा

  • पालिका प्रशासन सहित होटल एसो. के साथ की जम्बो चर्चा

  • सभी पॉइंटस् का निरीक्षण दौरा किया

चिखलदरा प्रतिनिधि/दि.१८ – चिखलदरा परिसर के विकास एवं पर्यटकों को यहां पर आकर्षित करने हेतु उपाय योजनाएं चलाने के लिए चिखलदरा होटल ओनर्स एसो. विगत लंबे समय से प्रयासरत है. जिसके तहत विगत 19 अक्तूबर 2020 को एसो. के पदाधिकारियों ने जिलाधीश नवाल से मुलाकात करते हुए उन्हें चिखलदरा की प्रलंबित समस्याओं एवं सुस्त गति से हो रहे विकास के बारे में अवगत कराया गया था. साथ ही इसके बाद भी लगातार जिलाधीश से संपर्क करते हुए उनसे चिखलदरा क्षेत्र के विकास की ओर ध्यान देने का निवेदन किया जा रहा था. इसके चलते जिलाधीश नवाल विगत 16 जनवरी को चिखलदरा के दौरे पर पहुंचे और उन्होंने यहा आते ही नवसंजीवनी की बैठक करते हुए अधिकारियों से चर्चा की जिसके बाद यहां के कुछ पॉइंटस् का दौरा करने के बाद उन्होेंने चिखलदरा में ही रात्री विश्राम किया. पश्चात 17 जनवरी की सुबह जिलाधीश नवाल ने आमझरी वनसंकूल व एडवेंचर पार्क, गाविलगड किला, देवी पॉइंट, मुख्य चौक व राणी पार्क का दौरा कर वहां के हालात का जायजा लिया. जिसके बाद अपरान्ह 1 बजे जिलाधीश ने नगर परिषद कार्यालय सभागार में होटल ओनर्स एसो. के पदाधिकारियों तथा सिडको अधिकारियों से बातचीत करते हुए चिखलदरा के विकास में आ रहीं समस्याओं को लेकर चर्चा की. इस समय होटल ओनर्स एसो. के सचिव मनोज शर्मा ने जिलाधीश के समक्ष यहां पर निर्माणाधीन स्कायवॉक का काम विगत लंबे समय से बंद रहने, मखंजी रोड पर 7 करोड रूपये खर्च करने के बाद वनविभाग द्वारा इस काम को रोक देने की समस्या रखने के साथ ही धामणगांव गढी-चिखलदरा सडक के खस्ताहाल रहने की बात रखी. जिस पर जिलाधीश ने संबंधित विभाग से चर्चा करते हुए जल्द ही समस्या का समाधान निकालने की बात कही. इसके बाद होटल एसो. द्वारा शिवसागर पॉइंट को मेंटेनन्स के लिए होटल एसो. के सुपुर्त करने का प्रस्ताव रखा गया. जिस पर जिलाधीश ने मुख्याधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया. साथ ही सभी पॉइंटस् की दुर्दशा को देखते हुए उन्हें भी मेंटेनन्स हेतु बचत गटों को देने के लिए निविदा जारी करने का आदेश दिया. साथ ही इस कार्य हेतु फरवरी माह की डेडलाईन भी तय कर ली. इस बैठक के दौरान चिखलदरा में बेहद धीमी गति से चल रहे विकास कामों के लिए जिलाधीश नवाल द्वारा सिडको के कार्यकारी अभियंता देवेेंद्र जामनीकर को जमकर फटकार भी लगायी.
इस बैठक में होटल एसो. द्वारा जिलाधीश को बताया गया कि, चिखलदरा में शेगांव की तरह म्युजिकल फाउंटेन, ट्रॉय ट्रेन, मिनी रेल सहित एडवेंचर एक्टिविटीज होना जरूरी है. साथ ही राणी पार्क में पशु-पक्षियों के फायबर निर्मित पुतले लगाये जाने चाहिए, ताकि यहां पर पर्यटकों का आकर्षण बढे और लोगबाग घुमने-फिरने के साथ ही रूकने का प्लान बनाकर चिखलदरा आये. इससे पर्यटन व्यवसाय को गति मिलेगी. इस समय बैठक में उपस्थित मदन इंजिनिअरींग (परतवाडा) के संचालकों ने उपरोक्त सभी एक्टिविटीज चिखलदरा में उपलब्ध कराने पर हामी भरी. जिसके चलते उन्हेें यहां के उत्कर्ष गार्डन की जगह बीओटी तत्व पर आवंटित कर दी गई.
इस बैठक में नगराध्यक्ष विजया सोमवंशी, पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्र सोमवंशी, पार्षद प्रमोद नाईक, होटल ओनर्स एसो. के अध्यक्ष श्रीवर्धन करंडे, सचिव मनोज शर्मा, मुख्याधिकारी पानझाडे, सिडको के उपअभियंता जामनीकर व महल्ले सहित संबंधित विभागोें के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button