अब निजी केन्द्रों को सरकार नहीं देगी वैक्सीन
-
निजी केंद्रों को सीधे कंपनी से करनी होगी वैक्सीन की खरीदी
-
फिलहाल कंपनी में चल रही है चार माह की वेटींग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.7 – इससे पहले अमरावती शहर सहित जिले के कुछ निजी अस्पतालों को कोविड टीकाकरण केंद्र के तौर पर काम करने की मान्यता देने के साथ ही इन टीकाकरण केंद्रों पर सरकार द्वारा कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के डोज उपलब्ध कराये जाते थे तथा निजी टीकाकरण केंद्रों द्वारा अपने यहां आनेवाले लाभार्थियों से नाममात्र 250 रूपये का शुल्क लेकर उन्हें कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का टीका लगाया जाता था. किंतु अब सरकार द्वारा निजी टिकाकरण केंद्रों को कोविड वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध नहीं कराया जायेगा, बल्कि उन्हें सीधे वैक्सीन उत्पादक कंपनी से वैक्सीन के डोज खरीदने हेतु कहा गया है. जिसके बाद शहर के कई अस्पतालों द्वारा पुणे स्थित सीरम इन्स्टिट्यूट से कोविशिल्ड वैक्सीन के लिए संपर्क किया गया. किंतु कंपनी की ओर से फिलहाल चार माह की वेटिंग जारी रहने की बात कही गयी है. ऐसे में निजी टीकाकरण केंद्रों पर अगले चार माह तक कोविड वैक्सीनेशन का काम बंद रहेगा.
-
तहसीलनिहाय टीकाकरण पर विचार कर रहा प्रशासन
बता दें कि, इस समय अमरावती शहर सहित जिले में 18 से 45 वर्ष आयुवाले लाभार्थियों के टीकाकरण का काम शुरू किया गया है. जिसके लिए प्रशासन द्वारा पहले समूचे जिले में केवल पांच टीकाकरण केंद्र बनाये गये थे. वहीं अब टीकाकरण केंद्रों की संख्या को बढाया गया है. किंतु अब भी एक तहसील के लाभार्थियों को अग्रीम पंजीयन के समय किसी अन्य तहसील के टीकाकरण केंद्र का एलोकेशन मिल रहा है. ऐसे में प्रशासन द्वारा अब इस बात को लेकर प्रयास किये जा रहे है कि, जो व्यक्ति जिस तहसील का निवासी है, उसे उसी तहसील अंतर्गत स्थित टीकाकरण केंद्र पर कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का डोज उपलब्ध हो सके, इस हेतु कोविन ऍप में तमाम आवश्यक अपडेशन किये जा रहे है.