अमरावतीमुख्य समाचार

अब निधी अखर्चित रहने पर विभाग प्रमुख की होगी जिम्मेदारी

जिला नियोजन समिती की बैठक में पालकमंत्री ठाकुर का कथन

  • 14 फरवरी से पहले परिपूर्ण नियोजन पेश करने का निर्देश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.31- स्थानीय जिलाधीश कार्यालय स्थित नियोंजन भवन में जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर की अध्यक्षता में जिला नियोजन समिती की बैठक हुई. इस समय पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि, जिला नियोजन में तय किये गये काम समय पर पूर्ण होने आवश्यक है और आगामी 14 फरवरी से पूर्व निधी के लिए परिपूर्ण नियोजन प्रस्तुत किया जाना चाहिए. इसके बाद प्राप्त निधी से सभी काम समय पर पूर्ण करने की जिम्मेदारी संबंधित प्रशासन की होगी, और यदि निधी अखर्चित रह गयी तो इसके लिए संबंधित विभाग प्रमुख को जिम्मेदार माना जायेगा. इस समय पालकमंत्री ठाकुर ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि, विकास कामों के संदर्भ में जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर भी विचार किया जाये. साथ ही उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं, पगडंडी रास्ते, सौर उर्जा आदि प्रकल्पों के संदर्भ में आवश्यक निर्देश जारी करते हुए कहा कि, अमरावती जिले के आमझरी गांव को मैंगो विलेज के तौर पर विकसित किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button