महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब मंत्रियों के बंगलों को किलों का नाम

ठाकरे सरकार ने लिया बडा निर्णय

मुंबई/दि.14- राज्य में सभी छोटी-बडी दुकानों के बोर्ड मराठी में ही हो, यह निर्णय लेने के बाद ठाकरे सरकार ने और एक बडा कदम उठाया है. जिसके तहत राज्य के सभी मंत्रियों के सरकारी बंगलों का नाम बदलने का फैसला लिया गया है. जिसके चलते अब मंत्रियों के सरकारी बंगलों को राज्य में स्थित अलग-अलग किलों के नाम दिये जायेंगे. महाराष्ट्र में स्थित किलों की ऐतिहासिक विरासत का जतन हो और उनकी जानकारी आम नागरिकोें तक पहुंचे, इस उद्देश्य से मंत्रियों के बंगलों को किलों का नाम देने का निर्णय लिया गया है. जिसके संदर्भ में सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग ने आदेश जारी करते हुए मंत्रियों के सरकारी बंगलों का नामांतर किया है.
इस फैसले के चलते अब मंत्री आदित्य ठाकरे के सरकारी बंगले को रायगड, जीतेंद्र आव्हाड के बंगले को शिवगड, अमीत देशमुख के बंगले को जंजीरा, विजय वडेट्टीवार के बंगले को सिंहगड, उदय सामंत के बंगले को रत्नसिंधु, के. सी. पाडवी के बंगले को प्रतापगड, हसन मुश्रीफ के बंगले को विजयदुर्ग व दादा भुसे के बंगले को राजगड नाम दिया गया है.

Related Articles

Back to top button