अब आरोपियों के खिलाफ मोक्का की तैयारी में जुटी पुलिस
समीर पांडे व नितिन काले की गैंग पुलिस के निशाने पर
* एमपीडीए की कार्रवाई, थाना निहाय सूची हो रही तैयार
* पुलिस आयुक्त रेड्डी ने रिकार्डधारी तडीपारों की फाईल बुलाई
अमरावती/ दि. 25- शहर में वर्चस्व की लडाई को लेकर काफी तेजी से गुंडागर्दी फैलने लगी है. कई बार अवसर देने के बाद भी किसी तरह का सुधार न आने पर कल ही जुबेर खान नामक आरोपी को एलपीडीए के तहत जेल रवाना किया गया. राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में समीर पांडे और नितिन काले की गैंग आमने सामने हुई. अब यह गैंग भी पुलिस के निशाने पर है. पुलिस एमपीडीए के बाद मोक्का के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है और कुछ लोगोें के खिलाफ एमपीडीए की कार्रवाई की तैयारी पुलिस थाना निहाय शुरू कर दी है. नाक में दम करनेवाले रिकार्डधारी तडीपारों की फाईलें भी पुलिस आयुक्त ने बुलवाई है, ऐसी जानकारी विभाग के विश्वसनीय सूत्रों द्बारा प्राप्त हुई है.
शहर में अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए गुंडागर्दी करनेवालों में होड सी लग चुकी है. पास में अवैध तरीके से हथियार रखना एक तरह से फैशन बनता जा रहा है. बिच्छू टेकडी में रहनेवाले जुबेर खान को इससे पहले तडीपार किया गया था. परंतु उसमें किसी तरह का सुधार न होने के कारण पुलिस विभाग द्बारा कल से फिर एक नई शुरूआत करते हुए जुबेर खान को एमपीडीए के तहत जेल रवाना किया गया. इसी तरह राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में समीर पांडे और नितिन काले की गैंग फिर आमने सामने हुई. अब यह गैंग भी पुलिस के विशेष निशाने पर है. पुलिस विभाग ने इनमें से कुछ लोगों के खिलाफ मोक्का के तहत कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है. कल से एमपीडी के तहत कार्रवाई की शुरूआत होने के साथ ही अब पुलिस थाना निहाय सभी आरोपियों की जानकारी बुलाकर पुलिस आयुक्त एमपीडीए के तहत कार्रवाई करने की प्रक्रिया में जुट गए है. सूत्रों की माने तो पुलिस आयुक्त ने तडीपार और रिकार्डधारी आरोपियों की सभी पुलिस थानों से फाइलें बुलाई है. एक एमपीडीए की कार्रवाई के बाद अब और 4 से 5 लोगों के खिलाफ एमपीडीए की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है. अब इन गैंगवार करनेवाले आरोपियों के सामने या तो शहर के बाहर जाए या जेल की सलाखों के पीछे केवल यही दो रास्ते शेष रह जायेंगे. ऐसी भी जानकारी पुलिस महकमे के विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त हुई है.