मौसम विभाग ने जताई संभावना
मुंबई-/दि.16 विगत चार दिनों से राज्य में जोरदार व मूसलाधार बारिश का कहर जारी रहा. वहीं इस समय भी राज्य के कई इलाकों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है. गणेशोत्सव के दौरान हुई झमाझम बारिश की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त रहा और लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पडा. वही अब नवरात्र के समय भी जोरदार बारिश होने की पूरी संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. साथ ही अगले चार सप्ताह को लेकर दिये गये अपडेट में कहा गया है कि, इस दौरान महाराष्ट्र सहित देश के कई हिस्सों में अच्छा-खासा पानी बरस सकता है. जिसके चलते अब कहा जा रहा है कि, बारिश बेदर्द और बेरहम होती जा रही है.
मौसम विभाग द्वारा अगले चार सप्ताह के लिए किये गये अपडेट में कहा गया है कि, अगले दो सप्ताह के दौरान उत्तर पश्चिम व उत्तर मध्य भारत में कई स्थानोें पर मूसलाधार बारिश के साथ ही अतिवृष्टि भी हो सकती है. इसके पश्चात तीसरे व चौथे सप्ताह में बारिश का जोर कम होने की संभावना है. जिसके बाद देश के वायव्य हिस्से में एंटीसायक्लोनिक प्रवाह तैयार हो सकता है. जिसकी वजह से कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. फिलहाल अगले दो दिनों के दौरान विदर्भ सहित महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है. यानी अगले कई दिनों तक झमाझम बारिश का दौर चलता रहेगा और मान्सून की वापसी की यात्रा के दौरान बडी बेदर्दी व बेरहमी के साथ पानी बरसता रहेगा. जिसके चलते अगले एक माह तक नवरात्र, दशहरा व दीपावली जैसे पर्व पर हर ओर पानी-पानी रह सकता है.