अब झोपडपट्टी दादाओ की खैर नहीं
-
चार पुलिस थानों में ८ आरोपियों का एमपीडीए प्रस्ताव तैयार करना शुरू
-
चार अन्य पुलिस थाने चेक कर रहे अपराधियों का रिकॉर्ड
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ – अमरावती पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत कार्यरत १० पुलिस थानों द्वारा एमपीडीए अधिनियम के तहत पेशेवर अपराधियों व झोपडपट्टी दादाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. जिसके तहत चार पुलिस थानों में आठ आरोपियों के खिलाफ एमपीडीए का प्रस्ताव तैयार करना शुरू किया गया है. वहीं चार अन्य पुलिस थानों द्वारा ऐसे अपराधियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. बता दें कि, आनेवाले समय में कई पर्व व त्यौहार पड रहे है. ऐसे में अमरावती शहर में कानून व सुव्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए शहर पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाये जा रहे है. ज्ञात रहें कि, इन दिनों अमरावती शहर में अपराधिक वारदातों की बाढ आयी हुई है. जिन्हें रोकने हेतु शहर पुलिस द्वारा १०० से अधिक अपराधियों की सुची तडीपारी के लिए तैयार की गई है और इसमें से कई अपराधियों को तडीपार भी किया जा चुका है. वहीं अब पुलिस महकमे द्वारा कई अपराधियों के खिलाफ एमपीडीए का प्रस्ताव तैयार करना शुरू किया गया है.
जिसमें से अब तक गाडगेनगर पुलिस थाने में ५, खोलापुरी गेट पुलिस थाने में १, वलगांव पुलिस थाने में १ तथा राजापेठ पुलिस थाने में १ ऐसे कुल ८ आरोपियोें के खिलाफ एमपीडीए का प्रस्ताव तैयार करना शुरू किया गया है. वहीं नागपुरी गेट, फ्रेजरपुरा, बडनेरा तथा कोतवाली पुलिस थानों में ऐसे आरोपियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. इसके अलावा भातकुली तथा नांदगांव पेठ पुलिस थाने में एमपीडीए का प्रस्ताव तैयार करने के लिहाज से कोई मामले दर्ज नहीं है. जिसके चलते वहां पर फिलहाल इस विषय को लेकर कोई हलचल नहीं है.