मुख्य समाचार

अब दोनो जिले बराबर

अमरावती में बहुत तेजी से फैला कोरोना संक्रमण

  • आज ४५ की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव
  • कुल संक्रमितों का आंकडा हुआ २९१७

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – जून माह तक एक समय ऐसा था जब अमरावती में कोरोना संक्रमितों की संख्या बडी बमुश्किल से ५०० के आसपास पहुंच रही थी और ठीक उसी समय पडोसी जिले अकोला में मानों कोरोना संक्रमितों की बाढ आयी हुई थी. उस वक्त अकोला में कोरोना संक्रमितों का आंकडा १५०० के स्तर को पार कर बडी तेजी से २ हजार की संख्या की तरफ आगे बढ रहा था, लेकिन जुलाई माह से अमरावती में कोरोना संक्रमितों की संख्या बडी तेजी से बढनी शुरू हुई और आज दोनो जिले इस मामले में बराबरी पर आ गये है. बता दें कि, इस समय तक अकोला जिले में कोरोना के कुल २९५५ मरीज पाये जा चुके है. वहीं अमरावती में शनिवार की सुबह ४५ नये मरीज सामने आते ही यहां कोरोना संक्रमितों का कुल आंकडा २९१७ पर जा पहुंचा है. हालांकि इसमें से करीब ६५ फीसदी मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट चुके है.  बता दें कि, अमरावती में २ जुलाई को कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या ने अपना छठवां शतक पूरा किया था. और इसके बाद से ही अमरावती में आये दिन रोजाना दर्जनों लोग कोरोना संक्रमित पाये जाने लगे. जिसके चलते सवा माह के भीतर ही यह संख्या तेजी से बढते हुए २९०० के स्तर को पार कर गयी और शनिवार की सुबह ४५ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही कुल संक्रमितों का आंकडा २९१७ पर जा पहुंचा है. इसमें से अब तक ८६ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं १९०२ मरीजों को ठीक हो जाने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया और इस समय ८८४ कोरोना संक्रमितों का एक्टिव पॉजीटिव मरीजों के तौर पर अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं दूसरी ओर अकोला जिले में शनिवार को ३२ कोरोना संक्रमित पाये गये. जिसके चलते वहां अब कुल संक्रमितों की संख्या २९५५ पर जा पहुंची है. जिसमें से ११४ लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और २३४५ मरीजों को कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है. शेष ४९६ मरीजों का कोविड अस्पताल में इलाज जारी है.

मौत व डिस्चार्ज में अकोला आगे

अमरावती में एक्टिव पॉजीटिव अधिक यदि दोनो जिलों के बीच तुलनात्मक रूप से अध्ययन किया जाये तो अमरावती की तुलना में अकोला में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौतों का आंकडा अधिक है. वहीं अकोला में जून-जुलाई माह के दौरान कोरोना संक्रमित पाये गये अधिकांश मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट गये है और अब वहा पर एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या ४९६ है, वहीं अमरावती में जुलाई माह के दूसरे-तीसरे पखवाडे से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेहद तेज हो गयी और एक समय ऐसा भी रहा, जब रोजाना १०० से अधिक कोरोना संक्रमित पाये जा रहे थे. साथ ही अब भी रोजाना ५० से अधिक पॉजीटिव रिपोर्ट मिलना बेहद आम बात हो चली है. ऐसे में अमरावती में एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है. बता दें के, अमरावती में अब तक कुल २९१७ कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से ८६ संक्रमितों की मौत हो चुकी है और १९०२ मरीजों को कोविड पॉजीटिव टू कोविड निगेटीव होने के बाद डिस्चार्ज दे दिया गया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, कुछ समय पहले तक जो हालात पडोसी जिले अकोला में दिखाई दे रहे थे, अब कमोबेश वहीं हालात अमरावती में भी दिखाई दे रहे है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button