महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब महायुती के होंगे संयुक्त सम्मेलन

महामंडलों की नियुक्ति का फॉर्मूला भी निश्चित

मुंबई /दि.11– राज्य में सत्तारुढ रहने वाली महायुती सरकार में शामिल तीनों दलों ने महामंडलों व विधिमंडल समितियों के वितरण का फॉर्मूला तय हो गया है. जिसके अनुसार भाजपा को 50 फीसद तथा शिवसेना व राकांपा को 25-25 फीसद सीटे मिलेगी. साथ ही अब तीनों दलों के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में महायुती के समूचे राज्य भर में संयुक्त सम्मेलन हुआ करेंगे.
इस संदर्भ में गत रोज ही राज्य के उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल के सरकारी बंगले पर बैठक हुई. चूंकि महायुती की सरकार का गठन हुए 15 माह का समय बीत चुका है. परंतु अब भी विधानमंडल की विविध समितियों के अध्यक्ष व सदस्य तय नहीं हो पाए है. ऐसे में गत रोज हुई बैठक में इसे लेकर विचार विमर्श करते हुए नाम तय किए गए. विशेष उल्लेखनीय है कि, समिति के सदस्यों में केवल सत्ताधारी दल के विधायकों का ही समावेश करने की बजाय इसमें विपक्षी विधायकों को भी स्थान देने की भूमिका तय की गई. साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि, प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) व राकांपा के चार-चार प्रमुख नेताओं की एक समिति लोकसभा चुनाव की तैयारी करने की दृष्टि से गठित की जाएगी. जिसमें भाजपा के मित्रदलों के भी दो-दो प्रतिनिधियों का समावेश रहेगा और इन समितियों की नियमित बैठक होगी.

Related Articles

Back to top button