* शीघ्र नियुक्ति और क्रियान्वयन
अमरावती/दि.20– पुलिस की अपराध शाखा का दायित्व लेने की होड रहती है. अपराध शाखा के पास अनेक अधिकार रहने से यहां नियुक्ति के लिए निरीक्षक हमेशा उत्सुक रहने के दावे किए जाते हैं. अमरावती में शीघ्र ही अपराध शाखा में एक की बजाए अब तीन निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी जाएगी. अमरावती मंडल को सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि, दो जोन के अलग-अलग निरीक्षक होंगे. तीसरे पीआई पर बुनियादी लेखी कामकाज का दायित्व रहने वाला है. शीघ्र अधिकृत घोषणा होने की संभावना भी इन सूत्रों ने व्यक्त की.
* छह और चार थानों का बंटवारा
सूत्रों ने बताया कि, अपराध शाखा अब यूनिट के हिसाब से काम करेगी. सीपी रेड्डी ने डीसीपी और अन्य मातहत अधिकारियों के साथ बैठक में अपराध शाखा के स्वरुप और जिम्मेदारियों पर चर्चा करने की खबर है. जिसके अनुसार दोनों ही यूनिट एसीपी क्राइम को रिपोर्ट करेंगे और अपने हिसाब से अपने-अपने जोन में गतिविधियों और अपराधों पर निगरानी करेंगे. एक जोन के जिम्मे छह थाने और दूसरे पर चार थानों की जिम्मेदारी रहनेवाली है. तीसरे पीआई मुख्यालय में कामकाज और कागजात का काम करेंगे. बडे शहरों में ऐसा पैटर्न रहता आया है. वहीं स्वरुप अब अमरावती में भी रहने की जानकारी सूत्रों ने दी. उल्लेखनीय है कि यातायात विभाग में भी दो निरीक्षक रहते आए हैं. अपराध शाखा में तीन निरीक्षक होंगे.