नागपुर/प्रतिनिधि दि.6 – पेट्रोल-डीजल की बढती कीमतों के साथ ही अब टोल टैक्स भी बढाया जाएगा. नैशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (NHI) ने प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी टोल बढाने का प्रस्ताव भेजा है, लेकिन फिलहाल इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है. किंतु डीजल, पेट्रोल की लगातार बढ रही कीमतों के बाद अब टोल भी बढेगा. इस कारण वाहन चालकों में चिंता का माहौल है.
एनएचआई के सूत्रों के अनुसार वाहनों की श्रेणी के अनुसार टोल की दर में भी लगभग 15 प्रतिशत वृध्दि होने की संभावना है. विशेष यह कि टोल बढने के बाद निश्चित ही इसका असर जीवनावश्यक वस्तुओं की कीमतों पर भी पडेगा. जिससे आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के साथ जीवनावश्यक वस्तुओं की कीमते भी बढेगी.