अमरावतीमुख्य समाचार
अब मेलघाट में पर्यटक लेंगे झोरबी बॉल का आनंद
हरिसाल के निसर्ग संकुल में उपलब्ध हुई सुविधा
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – विदर्भ का नंदनवन कहा जाता मेलघाट परिसर हमेशा से ही पर्यटकों को लुभाता रहा है. ऐसे में यहां पर्यटकों के लिए एडवेंचर स्पोर्टस् के साथ ही हाथी पर जंगल सफारी की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. वहीं अब डिजीटल गांव के रूप में विख्यात हरिसाल के पर्यटन संकुल में झोरबी बॉल की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. सिपना नदी में रखा गया यह विशालकाय बॉल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है और पर्यटक इस बडी सी पारदर्शक गेंद में बैठकर पानी पर तैरने का आनंद लूटने हेतु बडी संख्या में हरिसाल पहुंच रहे है.