अमरावतीमुख्य समाचार

अब बारहवीं के रिजल्ट का इंतजार

 महाविद्यालय में गुणदान की प्रक्रिया कल तक चलेगी

  • 31 जुलाई तक हो सकता है रिजल्ट घोषित

अमरावती/प्रतिनिधि दि.23 – दसवीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद बारहवीं के रिजल्ट की तैयारियां शुरु हो चुकी है. विविध महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को गुणदान करने का काम शुरु हुआ हैैं. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक बोर्ड ने इस संदर्भ में महाविद्यालयों को सूचना दी है.विद्यार्थियों का काम ध्यान में लेकर उन्हें गुणदान किया जा रहा हैं. पंजीकृत विद्यार्थियों के अंक, श्रेणी व अन्य जानकारी बोर्ड के संकेत स्थल पर अपलोड करनी है. विद्यार्थियों की समूची जानकारी भरने के बाद जांच कर महाविद्यालयों को वे अंक पेश करने है. अंक अपलोड का काम खत्म कर 23 जुलाई को दसवीं का, ग्यारहवीं और बारहवीं के नतीजों की संकलीत अन्य प्रपत्रे और समूची जानकारी की प्रत विभागीय शिक्षा बोर्ड के पास कल 24 जुलाई तक जमा की जाएगी. इस तरह की सूचना बोर्ड ने महाविद्यालय को दी थी. यह अंकदान प्रक्रिया खत्म हो जाने के बाद 31 जुलाई के बीच बारहवीं का रिजल्ट घोषित होने का अनुमान व्यक्त हो रहा है. दसवीं के सर्वोच्च 3 विषय के अंक, ग्यारहवीं के अंक व बारहवीं के अंतर्गत मुल्यांकन से मिलने वाले अंक इस आधार पर विद्यार्थियों का रिजल्ट तैयार किया जाएगा.

फिलहाल बारहवीं के रिजल्ट के चलते महाविद्यालय स्तर पर प्रक्रिया शुरु है. नतीजों के संदर्भ में जानकारी कल 24 जुलाई तक बोर्ड को प्राप्त होगी.
जयश्री राउत,
सहसचिव, विभागीय शिक्षा बोर्ड, अमरावती

Related Articles

Back to top button