अमरावतीमुख्य समाचार

अब वरूड बन रहा हॉटस्पॉट

शहर की तुलना में तहसील क्षेत्र में हालात गंभीर

  • दोगुनी रफ्तार से बढ रही संक्रमितों की संख्या

अमरावती/दि.27 – इस समय अमरावती शहर सहित जिले के विभिन्न इलाकों से कोविड संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है और सबसे चिंताजनक बात यह है कि, अब अमरावती शहर की अपेक्षा जिले के तहसील एवं ग्रामीण इलाकों में संक्रमित मरीज मिलने की रफ्तार कहीं अधिक तेज हो गयी है और जिले का वरूड तहसील क्षेत्र बडी तेजी से हॉटस्पॉट बनने की ओर अग्रेसर है. जहां गत रोज 159 नये संक्रमित मरीज पाये गये.
बता दें कि, गत रोज अमरावती जिले में कुल 869 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी थी, जिसमें से अमरावती मनपा क्षेत्र से 184 संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं अमरावती तहसील में शामिल ग्रामीण इलाकों से 23 संक्रमित मिले. इसके अलावा गत रोज अन्य जिलों से वास्ता रखनेवाले 30 लोग कोविड संक्रमित पाये गये थे. इसके अलावा जिले की 13 तहसीलों से 632 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये. जिसमें से सर्वाधिक 159 मरीज अकेले वरूड तहसील से निकले. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, अमरावती मनपा क्षेत्र की तुलना में अब ग्रामीण क्षेत्र में हालात इतने अधिक चिंताजनक हो चुके है. वरूड के साथ ही मोर्शी तहसील में 86, चांदूर रेल्वे में 76, धामणगांव रेल्वे में 62, अचलपुर में 59, चांदूर बाजार में 40, अंजनगांव सूर्जी में 35, तिवसा में 31, चिखलदरा में 20, नांदगांव खंडेश्वर में 28, दर्यापुर में 14, भातकुली में 13 तथा धारणी में 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. ऐसे में दिनोंदिन जिले के ग्रामीण इलाकों में कोविड संक्रमितों की संख्या लगातार बढती दिखाई दे रही है. जिसमें से वरूड सहित मोर्शी तहसील में संक्रमितों की संख्या में अच्छाखासा इजाफा देखा जा रहा है. ऐसे में मोर्शी एवं वरूड को कोविड संक्रमण के लिहाज से हॉटस्पॉट माना जा सकता है.

कल कहां कितने मरीज मिले

अमरावती शहर – 184
अमरावती ग्रामीण – 23
वरूड – 159
मोर्शी – 86
चांदूर रेल्वे – 76
धामणगांव रेल्वे – 62
अचलपुर – 59
चांदूर बाजार – 40
अंजनगांव सूर्जी – 35
तिवसा – 31
चिखलदरा – 20
नांदगांव खंडेश्वर – 28
दर्यापुर – 14
भातकुली – 13
धारणी – 9
बाहरी जिले – 30
कुल – 869

अब तक की तहसीलनिहाय स्थिति

अमरावती – 35,885
अचलपुर – 4,005
वरूड – 3,326
मोर्शी – 2,032
तिवसा – 1,819
अंजनगांव सूर्जी – 1,762
धामणगांव रेल्वे – 1,580
धारणी – 1,505
चांदूर बाजार – 1,422
चांदूर रेल्वे – 1,415
दर्यापुर – 1,327
नांदगांव खंडे. – 1,056
भातकुली – 740
चिखलदरा – 460
कुल – 62,034
कोविड मुक्त – 54,538
एक्टिव पॉजीटीव – 6,608
कुल मृत्यु – 888

Related Articles

Back to top button