मुख्य समाचारवाशिमविदर्भ

अब घर बैठे निकाल सकते है रेल्वे का जनरल टिकट

लंबी कतारों में खडे रहने से मिलेगा छूटकारा

* दक्षिण मध्य रेल्वे ने शुरु की विशेष सुविधा
वाशिम /दि.13- रेलगाडियों की अनारक्षित श्रेणी में यात्रा करने के लिए जनरल यानि सामान्य टिकट प्राप्त करने हेतु रेल यात्रियों को कई-कई घंटों तक टिकट खिडकी के सामने खडे रहना पडता है. इसमें भी यदि स्टेशन पर पहुंचने में देरी हो गई, तो कई बार लोगबाग बिना टिकट निकाले यात्रा करते है और बिना टिकट पकडे जाने पर उन्हें दंड भी भरना पडता है. परंतु अब इन सभी समस्याओं से यात्रियों को राहत मिल जाएगी. क्योंकि अब वे घर बैठे रेलयात्रा हेतु जनरल टिकट प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिए दक्षिण मध्य रेल्वे ने एक मोबाइल एप विकसित किया है. जिसके जरिए अब आरक्षित टिकट की तरह जनरल टिकट भी ऑनलाइन तरीके से प्राप्त किया जा सकेगा.
रेल विभाग द्बारा विकसित किए गए यूटीएस एप को डाउनलोड करने पर उस पर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है और इस एप के जरिए अनारक्षित टिकट सीजन टिकट व प्लेटफॉर्म टिकट निकाला जा सकता है. साथ ही सीजन टिकट के लिए 10 दिन पहले बुकिंग की जा सकती है.

Back to top button