अमरावतीमुख्य समाचार

मो. सईद के खिलाफ हो कडी कार्रवाई

भाजपा, बजरंग दल व शिव प्रतिष्ठान ने की मांग

  • पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह को सौंपा ज्ञापन

  •  रविनगर में छात्रा के साथ छेडछाड का मामला

अमरावती/प्रतिनिधि दि.25 – गत रोज रविनगर परिसर स्थित शिवाजी कमर्शिअल कॉम्प्लेक्स में कई कोचिंग क्लासेस चलती हैं. ऐसे में यहां पर बडी संख्या में शालेय व महाविद्यालयीन छात्राओं का आना-जाना लगा रहता है. वहीं इसी कॉम्प्लेक्स में वेस्टर्न पार्लर नामक हेअर कटींग सलून चलानेवाला मो. सईद मो. ईजराईल नामक 32 वर्षीय व्यक्ति यहां पर आनेवाली छात्राओं के साथ छेडछाड करने के साथ ही उनके मोबाईल व वॉटस्एप नंबर हासिल करने का काम किया करता था, ताकि इन लडकियों को अपने जाल में फांसा जा सके. इस व्यक्ति को गत रोज क्षेत्र के कुछ लोगों ने एक नाबालिग लडकी के साथ अश्लील हरकत करते हुए रंगेहाथ पकडा और पुलिस के हवाले किया. ऐसे में मो. सईद मो. इजराईल के खिलाफ पुलिस द्वारा कडी से कडी कार्रवाई की जाये, इस आशय की मांग भारतीय जनता पार्टी, बजरंग दल व शिव प्रतिष्ठान के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल द्वारा शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह से की गई.
इस संदर्भ में सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि, मो. सईद मो. इजराईल को लेकर काफी पहले से शिकायतेें मिल रही थी. किंतु लडकियों से संबंधित मामला रहने के चलते कई अभिभावक चुप्पी साधे हुए थे. जिससे इस व्यक्ति की हिम्मत लगातार बढती जा रही थी. वहीं शनिवार 23 अक्तूबर की शाम करीब 7 बजे मो. सईद मो. इजराईल ने इस कॉम्प्लेक्स में आयी छात्रा के साथ अश्लील हरकत करनी शुरू की. इस समय पहले से नजर गडाये बैठे लोगों ने उसे रंगेहाथ पकड लिया. किंतु मो. सईद इन लोगों से सिनाजोरी करने लगा. जिसके बाद कुछ संतप्त लोगों ने उसकी पिटाई भी की और उसे पुलिस के हवाले किया. आरोप लगाया गया कि, रवि नगर चौक परिसर में सब्जियों व लोहा-लोखंड की गाडियों के संचालकों के दम पर मो. सईद अक्सर ही यहां पर लोगों को डराने-धमकाने और दादागिरी करने का भी काम करता है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि उसके खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई करते हुए उसके वेस्टर्न सलून को हमेशा के लिए बंद करा दिया जाये.
ज्ञापन सौंपते समय भाजपा पार्षद प्रणित सोनी व लवीना हर्षे, बजरंग दल के चेतन वाटणकर तथा शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान के नरेंद्र केवले, निशाद जोध, करण धोटे, धवल पोपट व आकाश चिखलकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button