अमरावतीमुख्य समाचार

शा. विद्या निकेतन में कनिष्ठ लिपीक ने लगायी फांसी

सुसाईड नोट में प्राचार्य को बताया मौत के लिए जिम्मेदार

अमरावती/प्रतिनिधि दि.26 – स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाने के ठीक सामने स्थित सरकारी विद्या निकेतन में कार्यरत कनिष्ठ लिपीक द्वारा विद्या निकेतन परिसर के प्रार्थना हॉल में चादर से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली गई. मृतक की शिनाख्त हनुमान नगर निवासी दिनेश मनोहरराव चामलाटे (46) के तौर पर हुई है. मृतक के पास से एक सुसाईड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें उसने अपनी मौत के लिए शासकीय विद्या निकेतन के प्राचार्य को जिम्मेदार बताते हुए लिखा है कि, प्राचार्य ने उसकी जिंदगी खराब कर दी और उसका पेमेंट भी नहीं निकाला.
जानकारी के मुताबिक शासकीय विद्या निकेतन में कनिष्ठ लिपीक के तौर पर काम करनेवाला दिनेश चामलाटे गुरूवार की सुबह 9 बजे विद्या निकेतन में पहुंचा और प्रार्थना हॉल में जाकर टेबल पर रखी चादर से फांसी का फंदा बनाकर उस पर झूल गया. जिसमें उसकी मौत हो गयी. मामले की जानकारी मिलते ही शासकीय विद्या निकेतन के ठीक सामने स्थित नागपुरी गेट पुलिस थाने के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और फांसी के फंदे पर लटके दिनेश चामलाटे के शव को नीचे उतारकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया. नागपुरी गेट थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button