अमरावतीमुख्य समाचार

एनएसयुआय ने किया कार धकेलो आंदोलन

 दुपहिया को लटकाया फांसी पर

  • पेट्रोल दरवृध्दि का किया निषेध

अमरावती/प्रतिनिधि दि.12 – विगत कुछ दिनों से लगातार जारी पेट्रोलियम दरवृध्दि के लिए केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों का निषेध करते हुए कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयुआय द्वारा अमरावती शहर में मालवीय चौक से इर्विन चौक के बीच कार धकेलो आंदोलन किया गया. जिसके तहत एक कार को रस्सी से बांधकर खींचा और धकेला गया. साथ ही साथ एक दुपहिया वाहन को रस्सी के फंदे से बांधकर पेड से लटकाया गया. एनएसयुआई के जिलाध्यक्ष संकेत कुलट के नेतृत्व में किये गये इस आंदोलन में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई तथा इर्विन चौक स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने पेट्रोलियम पदार्थों की दरें कम करने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया.
इस आंदोलन में प्रमुख तौर पर निलेश गुहे, पंकज मोरे, सागर देशमुख, राहुल येवले, सागर यादव, योगेश बुंदेले, गुड्डू हमीद, अमोल इंगले, संकेत बोके, तन्मय मोहोड, संकेत साहू, सर्वेश खांडे, पवन गावंडे, चैतन्य गायकवाड, आदित्य घडेकर, वैभव मोरे, बबलू वाडेकर, कृष्णा देशमुख, तन्मय मोहोड, धीरज कोकाटे, विवेक निस्ताने, आदित्य साखरे सहित एनएसयुआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button