अमरावतीमुख्य समाचार

एनएसयुआई ने किया भाजपा का निषेध

पालकमंत्री ठाकुर के समर्थन में आंदोलन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयुआई द्वारा शनिवार की दोपहर स्थानीय राजकमल चौक पर भाजपा के खिलाफ जबर्दस्त नारेबाजी की गई और भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल की काले रंग की आकृति को उलटा पकडकर भाजपा का निषेध किया गया.
इस आंदोलन के जरिये एनएसयुआई पदाधिकारियों ने जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का समर्थन भी किया, जिन्हें हाल ही में एक पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करने के मामले में स्थानीय अदालत द्वारा दोषी करार देते हुए तीन माह की सजा सुनायी गयी है. एनएसयुआई का कहना रहा कि, भाजपा इस फैसले का राजनीतिक लाभ उठाना चाह रही है, जिसका समर्थन नहीं किया जा सकता.

Back to top button