ग्रामीण में कोरोना संक्रमितों की संख्या १५०० के मुहाने पर
-
जिले में एक चौथाई मरीज निकले ग्रामीण क्षेत्र से
-
अचलपुर, परतवाडा, दर्यापुर व वरूड बने हॉटस्पॉट
-
तहसीलों व गांवों में संक्रमितों की स्थिति लगातार हो रही बिकट
अमरावती प्रतिनिधि/दि.३१– इस समय जहां एक ओर अमरावती जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बडी तेजी से ६ हजार के आंकडे की ओर बढ रही है, वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों का आंकडा १५०० के मुहाने पर जा पहुंचा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, जिले में अब तक पाये गये कुल संक्रमितों में से एक चौथाई संक्रमित मरीज जिले के ग्रामीण इलाकों से पाये गये है. इसमें भी सर्वाधिक बिकट हालात अचलपुर, दर्यापुर व वरूड तहसील में है.
इसके अलावा जिले के लगभग सभी तहसील क्षेत्रों में बडी तेजी से कोरोना का संक्रमण पांव पसार रहा है और ग्रामीण इलाकों में अब तक ५० लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. बता दें कि, जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना के सर्वाधिक २३५ मरीज अचलपुर तहसील से पाये गये है. जिसमें परतवाडा के १४६, अचलपुर के ४८, सरमसपुरा के ११ तथा पथ्रोट के ३० मरीजों का समावेश है. इसके अलावा वरूड तहसील में १८८ लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है. जिसमें वरूड शहर के ९८, शे. घाट के ४६ तथा बेनोडा के ४४ लोगों का समावेश है. वहीं दर्यापुर तहसील में १८२ कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. जिनमें सर्वाधिक १२५ मरीज दर्यापुर शहर से वास्ता रखते है. इसके अलावा येवदा से २२, रहिमापुर से १९ व खल्लार से १६ लोग कोरोना संक्रमित पाये जा चुके है. ज्ञात रहें कि, रविवार तक जिले के ग्रामीण इलाकोें में कोरोना के कुल १४७४ संक्रमित मरीज पाये जा चुके थे. जिसमें से ५० लोगों की मौत हो चुकी है और ७८२ लोगों को कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल चुका है, वहीं ६४२ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का इलाज जारी है.