ग्रामीण इलाकों में तेजी से बढ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या
तीन दिनों में २०० नये मरीज मिले

-
ग्रामीण में संक्रमितों का आंकडा हुआ ७९४
अमरावती प्रतिनिधी/दि.१५ – इस समय जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना की संक्रामक बीमारी बडी तेजी से पांव पसार रही है और ग्रामीण इलाकों में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढकर ७९४ पर जा पहुंची है. बता दें कि, तीन दिन पूर्व तक यह आंकडा ६०० के स्तर पर था और तीन दिनों के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में १९४ नये संक्रमित मरीज पाये गये है.
स्थानीय जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक कार्यालय द्वारा जारी की गई थानानिहाय सुची में उपरोक्त जानकारी सामने आयी है. हालांकि इसमें से ४५२ मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया और इस समय ३०८ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं ग्रामीण इलाकों में अब तक ३४ मरीजों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गयी है. इसमें भी सर्वाधिक १०४ कोरोना संक्रमित मरीज अचलपुर व परतवाडा शहर से पाये गये है. जिसमें से परतवाडा पुलिस थानांतर्गत ६९, अचलपुर पुलिस थानांतर्गत २६ तथा सरमसपुरा पुलिस थानांतर्गत ९ कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये है. जुडवा शहर में अब तक ८ लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है.