मुख्य समाचारविदर्भ

विदर्भ में तेजी से बढ रही कोरोना बाधितों की संख्या

गत सात महीनों की तुलना में सितंबर माह में सर्वाधिक मरीज

नागपुर/प्रतिनिधि दि.२ – विदर्भ में कोरोना महामारी का संकट दिनों दिन बढता ही जा रहा है. पिछले सात महीनों की तुलना में अकेले सितंबर माह में ६० फीसदी नए मरीज पाए गए, तथा उतनी ही संख्या मृतकों की है. जिसमें ७१ फीसदी मरीज कोरोना मुक्त भी हुए है. किंतु सात माह की तुलना में अकेले सितंबर माह में मृतकों की संख्या भी बढी है. अब अक्तूबर महीने की शुरुआत हो चुकी है. यह महीना कैसा बीतेगा सर्वसामान्य जनता को प्रश्न निर्माण हो रहा है.
विदर्भ में स्थित ११ जिलों में कोरोना की दहशत है. अमरावती विभाग की तुलना में नागपुर विभाग में मरने वालों की संख्या ज्यादा है. नागपुर विभाग के नागपुर जिला सहित अब चंद्रपुर, गोंदिया, भंडारा व वर्धा जिले में भी मरीज तेजी से बढते दिखायी दे रहे है. नागपुर जिले में ७९ हजार, चंद्रपुर जिले में १० हजार, भंडारा जिले में ५ हजार, गोदिंया जिले में ६ हजार, वर्धा जिले में ४ हजार, गडचिरोली जिले में २,५०० तक मरीजों की संख्या पहुंच चुकी है. अमरावती विभाग में सर्वाधिक मरीज अमरावती जिले में है. जिसकी संख्या १३ हजार है. अकोला जिले में ८ हजार तथा बुलढाणा जिले में ७ हजार व वाशिम जिले में मरीजों की संख्या ४ हजार तक पहुंच चुकी है.

Related Articles

Back to top button