अमरावतीमुख्य समाचार

जिले में कोविड अस्पतालों की संख्या हुई 30

इस समय 1210 मरीजों है अस्पतालों में भर्ती

  • अब भी 890 बेड पड़े हैं रिक्त

  • लगातार बढ़ाई जा रही चिकित्सा सुविधाएं

अमरावती / प्रतिनिध दि. 24 – इस समय जिले में जिस रफ्तार के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, उसे देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार चिकित्सा सेवाओं व सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. जिसके तहत इस समय जिले में कोविड अस्पतालों व हेल्थ केयर सेंटरों की संख्या को बढ़ाकर 30 कर दिया गया है, जहां पर 2 हजार 100 बेड उपलब्ध है. इसमें से इस वक्त 1 हजार 210 बेड पर कोविड संक्रमित मरीजों को इलाज हेतु भर्ती किया गया है और 890 बेड फिलहाल रिक्त पड़े हैं. इसके साथ ही प्रशासन संक्रमण की रफ्तार तथा संक्रमितों की संख्या पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए है, ताकि समय रहते स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवाओं को जरूरत के लिहाज से चुस्त दुरूस्त रखा जा सके.
बता दें कि बीते वर्ष अप्रैल माह के दौरान शहर सहित जिले में कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने के बाद उन्हें सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में बनाए गये सरकारी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाता था. पश्चात जून, जुलाई व अगस्त माह के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने के बाद शहर सहित जिले में कई निजी कोविड अस्पताल खोले जाने को प्रशासन की ओर से अनुमति दी गई थी. जहां पर सितंबर माह के दौरान मरीजों की जबरदस्त भीड़ भाड़ रही. पश्चात अक्तूबर माह के बाद से संक्रमितों की संख्या में कमी आनी शुरू हुई, जिसके चलते कई निजी कोविड अस्पताल बंद हो गये थे. हालांकि कुछ निजी कोविड अस्पतालों सहित सरकारी कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती करने का काम जारी रहा. वहीं अब जनवरी माह के अंत से कोरोना संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ता दिखाई दे रहा है और इन दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. ऐसे में प्रशासन ने एक बार फिर शहर सहित जिले के निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल के तौर पर काम करने की अनुमति देनी शुरू की है, जिसके चलते जिले में अब सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़कर तीस पर जा पहुंची है, जहां पर मरीजों को भर्ती करने हेतु कुल 2 हजार 100 बेड की सुविधा उपलब्ध है. इन सभी अस्पतालों में इस समय 1 हजार 210 मरीजों को भर्ती रखा गया है और उनका इलाज जारी है. वहीं 890 बेड इस समय रिक्त है. ऐसे में कोरोना पॉजीटिव पाये जानेवाले मरीजों के लिए इस समय पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध है, ऐसा कहा जा सकता है. इन सभी अस्पतालों में मरीजों के आयसीयू बेड, ऑक्सीजन बेड तथा सामान्य बेड की व्यवस्था उपलब्ध है और मरीजों को उनकी स्वास्थ्य संबधी स्थिति के हिसाब से अलग-अलग बेड पर भरती किया जा रहा है.

  • कहां कितने मरीज भर्ती और खाली बेड की स्थिति

 

Related Articles

Back to top button