-
सप्ताहभर में ४ हजार विद्यार्थियों का हुआ इजाफा
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – विगत २३ नवंबर से राज्य सरकार के आदेश पर अमरावती जिले में कोरोना काल के बाद ९ वीं से १२ वीं की कक्षाएं शुरू कर दी गई है. जिसके चलते जिले की ७४९ शालाओं में से ५९५ शालाओं में पढाई-लिखाई का काम शुरू हो गया है. लेकिन कोरोना संक्रमण के भय की वजह से अब भी अधिकांश अभिभावकों ने अपने बच्चों को शालाओं में भेजने हेतु सहमति प्रदान नहीं की है. जिसकी वजह से कई शालाओं में अब भी पहले की तरह चहल-पहल दिखाई नहीं दे रही. लेकिन विगत एक सप्ताह से अब धीरे-धीरे शालाओं में विद्यार्थियों की संख्या बढती दिखाई दे रही है. इसे शिक्षा क्षेत्र के लिहाज से खुशखबर माना जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि, विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान न हो, इस हेतु राज्य सरकार ने ९ वीं से १२ वीं की कक्षाएं रहनेवाले शालाओं और कनिष्ठ महाविद्यालयों को कोरोना नियमों का पालन करते हुए शुरू करने का निर्णय लिया था. लेकिन कोरोना संक्रमण का भय कायम रहने की वजह से कई अभिभावकों ने ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक पढाई नहीं’ की भुमिका अपनायी और शाला शुरू होने के बावजूद भी अपने बच्चों को स्कुल भेजने से मना कर दिया. जिसकी वजह से सभी शालाओं में विद्यार्थियों के उपस्थित रहने का प्रमाण बेहद अत्यल्प रहा. खासकर आश्रमशालाओं और छात्रावासों से संलग्रित शालाओं में इस समय विद्यार्थियों की उपस्थिति बेहद अत्यल्प है, लेकिन धीरे-धीरे शालाओं में उपस्थित रहनेवाले विद्यार्थियों की संख्या बढ रही है. दिसंबर माह के पहले सप्ताह में उपस्थित रहनेवाले विद्यार्थियों की संख्या १० हजार से कम थी, जो अब दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह के अंततक १३ हजार ३११ पर जा पहुंची है. साथ ही इन दिनों शिक्षकों में भी कोरोना संक्रमण को लेकर डर काफी हद तक कम हुआ है.
-
शिक्षा विभाग पर एक नजर
अध्यापन करनेवाले शिक्षक – ४१५७
कोविड टेस्ट – ३८३८
संक्रमित संख्या – ३५
शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की संख्या – १८९८
कोविड टेस्ट – १९३८
संक्रमित संख्या – ०५
कुल शाला शुरू – ५९५
इस समय कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार कम हो रहा है. जिसकी वजह से अभिभावकों व विद्यार्थियों में भय का प्रमाण भी कम हुआ है. ऐसे में विगत एक सप्ताह से ९ वीं से १२ वीं की कक्षाओं में विद्यार्थियों की संख्या बढ रही है और संकेत मिल रहे है कि, संभवत: जनवरी से सभी शालाएं व महाविद्यालय शुरू कर दिये जायेंगे. सबसे बडी राहतवाली बात यह है कि, २३ नवंबर से १८ दिसंबर के दौरान एक भी विद्यार्थी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है.
– वामन बोलके
माध्यमिक शिक्षाधिकारी, अमरावती जिप
-
तहसीलनिहाय शालाओं व उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या
तहसील शाला विद्यार्थी
अमरावती ३४ ८७३
भातकुली ३४ ६८९
दर्यापुर ५४ ९५४
अंजनगांव सूर्जी ५३ ७९३
अचलपुर ७५ १६३२
चांदूर बाजार ५० ६८५
चिखलदरा ५४ १४७५
वरूड ५७ २६१३
धारणी २५ २०९
नांदगांव खंडे. ३२ ४०३
चांदूर रेल्वे २३ २६६
धामणगांव रेल्वे ३१ ७६२
तिवसा २७ ८३१
मोर्शी ४६ ११२९
मनपा क्षेत्र १३४ १५७०
कुल ५९५ १३३११