भरती मरीजों की तुलना में रिक्त बेडों की संख्या अधिक
-
कुल 2515 में से 1310 बेड हैं रिक्त
-
केवल 1205 बेड पर मरीज भरती, डिस्चार्ज होनेवाले मरीजों की संख्या बढी
-
दिनों दिन नये संक्रमित मरीजों की संख्या भी घट रही
अमरावती/प्रतिनिधि दि.26 – जिले के कुल 48 सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों तथा कोविड हेल्थ केयर सेंटरों में कोरोना संक्रमित मरीजों को भरती करने हेतु 2 हजार 515 बेड की व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है. जिसमें से इस समय आधे से अधिक यानी 1 हजार 310 बेड रिक्त पडे है और केवल 1 हजार 205 बेड पर कोविड संक्रमित मरीजों को भरती रखा गया है. यह लंबे समय बाद पहली बार हुआ है, जब कोविड अस्पतालों में भरती मरीजों की तुलना में यहां पर रिक्त रहने बेड की संख्या अधिक है.
विगत कुछ दिनों से अमरावती शहर सहित जिले में जहां एक ओर कोविड अस्पतालों व कोविड हेल्थ केयर सेंटरोें की संख्या लगातार बढायी जा रही है. जिसकी वजह से मरीजों के इलाज हेतु उपलब्ध बेड की संख्या भी बढ रही है. वहीं दूसरी ओर रोजाना पाये जानेवाले संक्रमितों की तुलना में अब रोजाना कोविड मुक्त होनेवाले मरीजों की संख्या बढ गयी है. ऐसे में अब पहले की तुलना में रिक्त रहनेवाले बेड की संख्या बढ गयी है. इसे एक तरह से जिले के लिए राहतवाली स्थिति माना जा सकता है.
बता दें कि, स्थानीय सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में 450 बेड का सरकारी कोविड अस्पताल शुरू करने के साथ ही प्रशासन द्वारा नांदगांव खंडेश्वर स्थित ट्रामा केयर सेंटर में 71, मोर्शी स्थित उपजिला अस्पताल में 45, धारणी के उपजिला अस्पताल में 66, दर्यापुर उपजिला अस्पताल में 25 व तिवसा ट्रामा सेंटर में 70 बेड का सरकारी कोविड हेल्थ केयर सेंटर शुरू किया गया है. साथ ही 42 निजी अस्पतालों को कोविड हॉस्पिटल के तौर पर मान्यता दी गई है. इन सभी स्थानों पर कोरोना संक्रमित मरीजों को भरती करने हेतु 2 हजार 515 बेड की व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है. जिसमें आयसीयू, ऑक्सिजन तथा जनरल बेड का समावेश है. जिसमें से इस समय 1 हजार 205 बेड पर मरीज भरती है और 1 हजार 310 बेड रिक्त है.