अमरावतीमुख्य समाचार

लोनावला में ओबीसी चिंतन परिषद 26 व 27 को

 पत्रकार परिषद में प्रकाश साबले ने दी जानकारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ की ओर से 24 जून को सभी जिलाधिकारी व तहसीलदार के माध्यम मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व अन्य मान्यवरों को निवेदन भेजा जाएगा. इसके साथ ही 26 व 27 जून को लोनावला में ओबीसी चिंतन परिषद का आयोजन किया गया है. इस आशय की जानकारी पत्रकार परिषद में प्रकाश साबले ने दी.
पत्रकार परिषद में राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के शहर अध्यक्ष प्रकाश साबले ने बताया कि ओबीसी प्रवर्ग को स्वराज संस्था में जो 27 फीसदी आरक्षण मिल रहा है, वह रद्द किया गया है. जब तक राज्य सरकार समर्पित आयोग स्थापित कर जानकारी इकठ्ठा कर सर्वोच्च न्यायालय में प्रस्तुत नहीं की जायेगी, तब तक स्थानिक स्वराज संस्थाओं में ओबीसी प्रवर्ग व आरक्षण नहीं मिलेगा. इस निर्णय से संपूर्ण राज्य व देश के ओबीसी प्रवर्ग मेंं रोष बना है. ओबीसी समाज के लिए यह अस्तित्व का प्रश्न बना हुआ है. ओबीसी समाज की इस समस्या सहित अन्य मांगों को लेकर राज्य व केंद्र सरकार का ध्यानाकर्षित करने के लिये राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ व्दारा राज्य के सभी जिलाधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व अन्य नेताओं को 24 जून को निवेदन भेजा जाएगा. जिसमें ओबीसी की जाति निहाय जनगणना कर न्याय देने, ओबीसी का राजनीतिक आरक्षण जल्द से जल्द लागू किया जाये,मराठा समाज का ओबीसी संवर्ग में समावेश न करें,महाराष्ट्र सरकार ने एमपीएससी व अन्य स्पर्धा परीक्षाएं तत्काल लेनी चाहिए,ओबीसी समाज का चंद्रपुर,गढ़चिरोली,यवतमाल,नंदुरबार,धुलिया,ठाणे, नासिक,रायगढ़ व पालघर जिले का आरक्षण 19 फीसदी किया जाये, एससी एसटी छात्रों के लिये लागू रहने वाले भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्वधार योजना सभी ओबीसी छात्रों के लिये लागू की जाये, ओबीसी संवर्ग के छात्रों के लिये स्वतंत्र छात्रावास शुरु किया जाये, महाज्योती संस्था के लिये 1 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान कर तत्काल शुरु किया जाये, ओबीसी समाज के रिक्त पदों का अनुशेष तत्काल भरा जाये, ओबीसी कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण लागू किया जाये, घरकुल योजना शुरु की जाये,ओबीसी किसान, खेत मजदूरों को उम्र के 60 वर्ष आयु समूह की पेंशन योजना लागू की जाये, लोकभाषा, विद्यापीठ की राज्य में स्थापना की जाये, निजी उद्योग व उपक्रमोें में ओबीसी को आरक्षण लागू किया जाये, राज्य के सभी जिलों में ओबीसी विभाग के कार्यालय शुरु किये जाये सहित अन्य मांगें की जाएगी. पत्रकार परिषद में नामदेव गुल्हाने, जयप्रकाश गुप्ता, अजिंक्य राऊत उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button