अंग्रेजी कॉन्वेंट शाला अडाणी गु्रप को दिए जाने पर उठाया आक्षेप
समीर जवंजाल ने शिक्षक उपसंचालक को सौंपा निवेदन
अमरावती /दि.8– यवतमाल जिले के सेंदोला माईंस स्थित माऊंट कार्मेल एज्युकेशन सोसायटी अदाणी फाऊंडेशन को हस्तांतरित किए जाने के चलते युवक कॉग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव समीर जवंजाल ने आक्षेप उठाते हुए समिती को हस्तांतरण के पहले पुरी तरह से जांच करने की मांग की है.
आज शिक्षण उपसंचालक अमरावती को सौंपे निवेदन में समीर जवंजाल ने कहा कि 2 फरवरी को एक नागपूर के अखबार में जाहिर निवेदन प्रकाशित किया गया था. जिसमें माऊंट कार्मेल एज्युकेशन सोसायटी सिंदोला माईन्स जिला यवतमाल रजि.नं. एफ 2970 व्दारा संचालित माऊंट कार्मेल कॉन्वेट अंग्रेजी शाला यह आदाणी फाऊंडेश (अहमदाबाद) को हस्तांतरित की जा रही है. जिसके चलते जवंजाल ने आक्षेप उठाते हुए गटविकास अधिकारी शिक्षण अधिकारी यवतमाल व शिक्षण उपसंचालक अमरावती कार्यालय से सवाल उठाते हुए पुछा कि आपके कार्यालय से एनओसी देना बंधनकारक है, जिसके चलते कार्यालय से एनओसी दी गई है क्या. संस्था में शिक्षणरत विद्यार्थियों के भविष्य के बारे में सोचा गया है क्या. विद्यार्थियों की फीस के बारे में कोई उपाय बनाए गए है क्या. शिक्षकों की बदली पर इसके क्या परिणाम हो सकते है. जैसे कई सवाल उठाते हुए आक्षेप में हस्तातंरण के कार्य की जांच करने की मांग समीर जवंजाल ने की है.