मुख्य समाचारविदर्भ

अक्तूबर हीट बढेगी, रहें सावधान

नागपुर/ दि. 11– मानसून लौट गया है. तापमान बढ रहा है. जिससे हर कोई अक्तूबर हीट सहन कर रहा है. आनेवाले दिनों में तापमान बढने की आशंका हैं. दोपहर के समय धूप के साथ वातावरण सूखा हो गया हैं. ऐेसे में मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने कहा हैं. उचित सावधानी बरतने कहा है. आनेवाले दिनों में तापमान और बढ सकता है. इसलिए लोग सावधानी रखें.

Back to top button