अमरावती प्रतिनिधि/ दि.३ – स्थानीय मसानगंज परिसर स्थित हर्षा स्क्रेप्ट टायर्स नामक प्रतिष्ठान के संचालक रामकिसन फुनचंद अहेरवार व्दारा लॉकडाउन के कारण अपने घर के पास रखे हुए लगभग 200 टायर्स को किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात के दौरान आग लगा दी. जिसमें अहेरवार का 70 से 80 हजार रुपए के टायर्स जलकर खाक हो गए. यह आग किसी ने जानबुझकर लगाई इस तरह का संदेह व्यक्त करते हुए रामकिसन अहेरवार ने नागपुरी गेट थाने में शिकायत दर्ज की है. उल्लेखनीय है कि अगस्त महिने में भी रामकिसन अहेरवार के टायर किसी अज्ञात लोगों ने जला दिये थे.
मसानगंज पुरानी हिंदी शाला के पास रामकिसन अहेरवार का मकान है. उसी परिसर में उनकी हर्षा स्क्रेप्ट टायर्स नाम की दुकान है.रामकिसन अहेरवार फोरव्हीलर वाहनों के पुराने टायर खरीदकर उसके टूकडे कर आईल कारखाने में बेचने का व्यवसाय करते है. लॉकडाउन से पहले और उसके बाद रामकिसन अहेरवार ने लगभग 200 टायर का माल बुलाया था. यह माल उन्होंने हिंदी शाला की दीवार को लगकर रखा था. लगभग 70 से 80 हजार रुपए कीमत के इस टायर को रात के दौरान किसी ने अचानक आग लगा दी. अहेरवार के अनुसार टायर शार्ट सर्किट से जल नहीं सकते. क्यों उन्हें जलाने के लिए पेट्रोल या डीजल डालना जरुरी रहता है, इस कारण यह आग लगी नहीं बल्कि किसी ने जानबुझकर लगा दी है. उन्होंने कहा कि आग किसने लगाई यह उन्हें पता नहीें, लेकिन एक साल के दौरान यह दूसरी बार आग लगाई गई है. कल रात उन्होंने इसकी शिकायत नागपुरी गेट पुलिस थाने में दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच कर रहे है.