अमरावतीमुख्य समाचार

लॉकडाउन के दौरान वलगांव थाने में तेज रफ्तार रहे अपराध

गत वर्ष की तुलना में सवा दो गुना अधिक अपराधिक मामले दर्ज

  • आपसी झगडों व मारपीट के सर्वाधिक 55 मामले

  • विनयभंग व छेडछाड की 39 शिकायतें दर्ज

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१५ – विगत 1 जनवरी से 30 सितंबर के दौरान अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र में कुल 380 छोटे-बडे अपराधिक मामले दर्ज हुए है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, गत वर्ष इन्हीं नौ माह के दौरान 152 अपराधिक मामले दर्ज हुए थे. वहीं जारी वर्ष में लॉकडाउन काल रहने के बावजूद अपराधिक मामलों की संख्या में सवा दो गुना अधिक इजाफा हुआ है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, जब कोरोना और लॉकडाउन की वजह से जारी वर्ष में करीब ढाई से तीन माह के दौरान हर ओर आम जनजीवन पूरी तरह से थमा हुआ था. उसके बावजूद भी वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र में अपराधिक वारदाते पूरी रफ्तार से घटीत हो रही थी.
वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के यदि विगत नौ माह के आंकडों पर ध्यान दिया जाये, तो पता चलता है कि, इस अवधि के दौरान आपसी झगडे और मारपीट के सर्वाधिक 55 मामले दर्ज हुए. वहीं 39 शिकायतों के साथ विनयभंग व छेडछाड के मामले दूसरे स्थान पर रहे. साथ ही इस अवधि के दौरान बलात्कार की 4 वारदातें घटित हुई. इसके साथ ही वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र में विगत नौ माह के दौरान 30 सडक हादसे घटित हुए. जिसमें 9 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा इन नौ माह के दौरान इस थाना क्षेत्र में चोरी और सेंधमारी की 11 वारदातें घटित हुई. जिसमें अज्ञात चोरों ने 3 लाख 10 हजार रूपयों के माल पर हाथ साफ किया. साथ ही इस दौरान राहजनी की भी तीन वारदातें घटित हुई है. विगत नौ माह के दौरान वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र में 2 हत्याएं हुई और हत्या का प्रयास किये जाने के चार मामले सामने आये. इसके अलावा वाहन चोरी के साथ और अपहरण के 8 मामले भी पुलिस थाने तक पहुंचे. वहीं उपरोक्त तमाम मामलों के साथ ही अन्य छोटी-मोटी शिकायतों और मामलों को लेकर वलगांव पुलिस थाने में जारी वर्ष के दौरान कुल 380 एफआईआर दर्ज की गई. जो गत वर्ष की तुलना में करीब सवा दो गुना अधिक है.

Related Articles

Back to top button