महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

नागपुर पुलिस को घुमा रहा अफसर पाशा

केंद्रीय मंत्री गडकरी को धमकाने के मामले में हुई है गिरफ्तारी

नागपुर/दि.17 – केंद्रीय भुतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को 100 करोड रुपए की फिरोती के लिए धमकाने के मामले में बेलगांव के जेल से गिरफ्तार कर शनिवार को नागपुर से लाए गए अफसर पाशा बशीरोद्दीन नूर मोहम्मद नामक कुख्यात अपराधी से नागपुर पुलिस द्बारा कडी पूछताछ की जा रही है. लेकिन पुलिस कस्टडी के दौरान अफसर पाशा द्बारा बार-बार बयान बदलते हुए नागपुर पुलिस को जमकर घुमाया जा रहा है, ऐसी जानकारी सामने आयी है. ऐसे में अफसर पाशा से असली जानकारी निकालते हुए उसके लिंक को खोजना नागपुर पुलिस के लिए बेहद कडी चुनौती साबित हो रहा है.
बता दें कि, केंद्रीय मंत्री गडकरी को धमकाने के मामले में नागपुर पुलिस ने सबसे पहले बेलगांव की जेल में बंद रहने वाले जयेश पुजारी उर्फ कांथा उर्फ शाकीर को जांच व पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लिया था. जिसके बाद इस मामले में अफसर पाशा का नाम सामने आया था. ऐसे में नागपुर पुलिस ने बेलगांव के हिंदलगा जेल से अफसर पाशा को अपनी हिरासत में लिया और नागपुर लाया. जिसे अदालत में पेश करने पर अदालत ने पाशा को 5 दिन तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश दिया. ऐसे में नागपुर पुलिस द्बारा अफसर पाशा से उसके अपराधिक व आतंकी नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जा रही है. लेकिन पता चला है कि, अफसर पाशा द्बारा नागपुर पुलिस को बार-बार बयान बदलते हुए जमकर गुमराह किया जा रहा है.

 

Back to top button